11:45 AM, 30-Sep-2024
IND vs BAN Live Score: लंच ब्रेक
लंच ब्रेक तक बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 205 रन बना लिए हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने आज तीन विकेट पर 107 रन से आगे खेलना शुरू किया और 98 रन बनाने में तीन और विकेट गंवा दिए। पहले दिन 35 ओवर का खेल हो सका था और बांग्लादेश ने तब तीन विकेट पर 107 रन बनाए थे। आज बांग्लादेश को पहला झटका मुशफिकुर रहीम (11) के रूप में लगा। उन्हें बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद सिराज ने लिटन दास (13) को रोहित के हाथों कैच कराया। अश्विन ने शाकिब (9) को सिराज के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश को आज का तीसरा और कुल छठा झटका दिया। आज पहले सत्र के खेल में 31 ओवर फेंके गए और बांग्लादेश ने 98 रन बनाए। इससे पहले जाकिर हसन (0), शदमान इस्लाम (24) और कप्तान नजमुल शांतो (31) पवेलियन लौट चुके हैं। भारत की ओर से अश्विन और आकाश दीप को दो दो विकेट मिले हैं। इसके अलावा सिराज और बुमराह को एक-एक विकेट मिला है। फिलहाल मोमिनुल हक 102 रन और मेहदी हसन मिराज छह रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक 35 रन की साझेदारी हो चुकी है। मोमिनुल के टेस्ट करियर का यह 13वां शतक रहा।
11:11 AM, 30-Sep-2024
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश को छठा झटका
170 के स्कोर पर बांग्लादेश को छठा झटका लगा। अश्विन ने शाकिब अल हसन को सिराज के हाथों कैच कराया। वह नौ रन बना सके। फिलहाल मोमिनुल हक 175 रन बनाकर और मेहदी हसन मिराज चार रन बनाकर क्रीज पर हैं।
10:45 AM, 30-Sep-2024
IND vs BAN Live Score: रोहित ने एक हाथ से कैच लिया
बांग्लादेश को 148 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। सिराज ने लिटन दास को रोहित के हाथों कैच कराया। रोहित ने मिड ऑफ पर छलांग लगाकर एक हाथ से बेहतरीन कैच लपका। इसके बाद साथी खिलाड़ियों ने उन्हें गले लगा लिया। फिलहाल मोमिनुल हक 62 रन बनाकर और शाकिब अल हसन खाता खोले बिना क्रीज पर हैं।
10:23 AM, 30-Sep-2024
IND vs BAN Live Score: मोमिनुल का अर्धशतक
बांग्लादेश के मोमिनुल हक ने टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 110 गेंद में अर्धशतक जड़ा। बांग्लादेश का स्कोर फिलहाल चार विकेट पर 138 रन है। मोमिनुल के साथ लिटन दास क्रीज पर हैं।
09:57 AM, 30-Sep-2024
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश को चौथा झटका
बांग्लादेश को 112 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। चौथे दिन का यह बांग्लादेश को पहला झटका है। जसप्रीत बुमराह ने मुशफिकुर रहीम को क्लीन बोल्ड किया। वह 11 रन बना सके। फिलहाल मोमिनुल हक और लिटन दास क्रीज पर हैं। यह बांग्लादेश की पहली पारी है। टॉस जीतकर भारत ने बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था।
09:31 AM, 30-Sep-2024
IND vs BAN Live Score: चौथे दिन का खेल शुरू
चौथे दिन के खेल की शुरुआत हो चुकी है। पहला सेशन साढ़े नौ से सुबह 11.45 बजे तक चलेगा। वहीं, दूसरा सत्र दोपहर 12.25 से लेकर दोपहर दो बजकर 40 मिनट तक चलेगा। तीसरा सत्र दोपहर तीन बजे से लेकर शाम पांच बजे तक चलेगा। कुल 98 ओवर्स फेंके जाएंगे। भारत की ओर से पहला ओवर आकाश दीप ने किया।
09:01 AM, 30-Sep-2024
IND vs BAN Live Score: भारतीय खिलाड़ी स्टेडियम पहुंचे
भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ी मैदान में पहुंच चुके हैं और प्रैक्टिस कर रहे हैं। आज मैच होने की उम्मीद है। 98 ओवर का खेल होगा। शाम पांच बजे तक मैच होगा। मंगलवार को भी इतने ही ओवर का खेल हो सकता है।
08:47 AM, 30-Sep-2024
IND vs BAN Live Score: मोमिनुल-शांतो ने संभाली पारी
फिर मोमिनुल हक ने कप्तान शांतो के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को अश्विन ने तोड़ा। उन्होंने शांतो को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 57 गेंद में छह चौके की मदद से 31 रन बना सके। इसके बाद मोमिनुल और मुशफिकुर रहीम के बीच अब तक चौथे विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी हो चुकी है। मोमिनुल 40 रन और रहीम छह रन बनाकर नाबाद हैं। आकाश को दो विकेट मिले और अश्विन को एक विकेट मिला।
08:41 AM, 30-Sep-2024
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश की पहली पारी
पहले दिन बारिश की वजह से खेल रुकने तक बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट गंवाकर 107 रन बना लिए थे। टॉस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जाकिर हसन और शदमान इस्लाम ने बांग्लादेश की टीम को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की। हालांकि, ज्यादा डॉट बॉल खेल लेने की वजह से जाकिर पर दबाव आया और वह इस दबाव में अपना विकेट गंवा बैठे। जाकिर को आकाश दीप ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। वह 24 गेंद में बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे। इसके बाद आकाश दीप ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे शदमान इस्लाम को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 36 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने चार चौके लगाए।
08:35 AM, 30-Sep-2024
IND vs BAN Live Score: आज कानपुर में मौसम रहेगा साफ
आज कानपुर में फिलहाल धूप खिली हुई है। मौसम का अपडेट देने वाली साइट एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, आज कानपुर में केवल तीन प्रतिशत बारिश की संभावना है। वहीं, आसमान भी साफ रहेगा। बादल से आसमान के ढके रहने की 11 प्रतिशत संभावना है। दो दिन का खेल रद्द होने के बाद फैंस आज खेल होने की उम्मीद कर सकते हैं।