• Sun. Oct 6th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

Jammu And Kashmir Assembly Election Phase 3 Voting Live Pm Modi Amit Shah Urge Vote For Democracy – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Oct 1, 2024


05:56 PM, 01-Oct-2024

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में शाम पांच बजे तक 65.48% मतदान हुआ।

बांदीपुर-63.33%

बारामुल्ला-55.73%

जम्मू-66.79%

कठुआ-70.53%

कुपवाड़ा-62.76%

सांबा-72.41%

उधमपुर-72.91%

03:41 PM, 01-Oct-2024

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर तीन बजे तक 56.01% मतदान हुआ।

बांदीपुर-53.09%

बारामुल्ला-46.09%

जम्मू-56.74%

कठुआ-62.43%

कुपवाड़ा-52.98%

सांबा-63.24%

उधमपुर-64.43%

03:37 PM, 01-Oct-2024

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने कहा कि हम नंबर गेम में नहीं पड़ते। लेकिन मुझे लगता है कि यह अच्छा होगा। हम सभी पार्टियों से समान दूरी पर हैं। पिछली बार भी गठबंधन में हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इसलिए हम अपने दम पर हैं। हम अकेले ही चुनाव लड़ना चाहते हैं। अनुच्छेद 370 और 35ए पर वे कहते हैं कि हम भी बहाली के पक्ष में हैं। यह स्थानीय जनता और हमारी आवाज है।

 

03:34 PM, 01-Oct-2024

उधमपुर जिले के मतदान केंद्रों पर CCTV कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। डीसी कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में लाइव फीड देखी जा रही है। ताकि चुनाव के दौरान कोई गड़बड़ी न हो।

 

03:32 PM, 01-Oct-2024

पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी ने कहा कि 75 वर्षों के बाद हमें पहली बार जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में वोट देने का मौका मिल रहा है। मैं सरकार को धन्यवाद देता हूं और हम सभी जश्न मना रहे हैं।

 

02:30 PM, 01-Oct-2024

’75 वर्षों के बाद हमें पहली बार जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में वोट देने का मौका मिला’

एक पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी ने कहा कि “75 वर्षों के बाद हमें पहली बार जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में वोट देने का मौका मिल रहा है… मैं सरकार को धन्यवाद देता हूं और हम सभी जश्न मना रहे हैं…”

 

02:19 PM, 01-Oct-2024

नाचते गाते हुए मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे पाकिस्तानी शरणार्थी

जम्मू-कश्मीर के आर.एस.पुरा में पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए जश्न मना रहे हैं। एक पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी ने कहा, हम जश्न मना रहे हैं क्योंकि हम पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी समुदाय के लोगों ने पहले कभी अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया है। यह प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हमें दिया गया उपहार है…”

 

01:59 PM, 01-Oct-2024

पाकिस्तान से बात करने की कोई जरूरत नहीं: मीर जुनैद

कुपवाड़ा में जम्मू-कश्मीर वर्कर्स पार्टी के अध्यक्ष मीर जुनैद ने कहा कि बेशक, उनसे (पाकिस्तान से) तब तक बात करने की कोई जरूरत नहीं है जब तक वे आतंकवादियों को भेजना और समझदार लोगों को मारना बंद नहीं कर देते हैं। हमारे डॉक्टरों, इंजीनियरों को मारना बंद नहीं कर देते। ये सभी राजनीतिक दल लोगों को बेवकूफ बनाते रहे हैं। कल वे कहेंगे कि हम चीन से बात करना चाहते हैं। हम उनसे कैसे बात करेंगे? लोग चाहते हैं कि हम ऐसे देश से बात करें जो बात करने लायक हो। बातचीत उनसे होगी जो हमारे लोगों को बंदूकों से नहीं मार रहे हैं।

01:47 PM, 01-Oct-2024

Jammu Kashmir 2024 Election Result: दोपहर एक बजे तक 44.08 फीसदी मतदान

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर एक बजे तक 44.08 फीसदी मतदान हुआ।

बांदीपुर जिले में 42.67 फीसदी मतदान

बारामुला जिले में 36.60 प्रतिशत वोटिंग

जम्मू जिले में 43.36 फीसदी मतदान

कठुआ जिले में 50.09 प्रतिशत वोटिंग

कुपवाड़ा जिले में 42.08 फीसदी मतदान

सांबा जिले में 49.73 प्रतिशत वोटिंग

उधमपुर जिले में 51.66 फीसदी वोटिंग

01:42 PM, 01-Oct-2024

Jammu and Kashmir Election: ‘लंबी कतारों में लोग वोट डालने के लिए खड़े हैं’

कुपवाड़ा की जिला निर्वाचन अधिकारी आयुषी सुदान ने कहा, “कुपवाड़ा में छह विधानसभा क्षेत्र हैं और 622 पोलिंग बूथ हैं। सभी मतदान और प्रशासन मुस्तैदी से अपना काम रहे हैं। लोगों की प्रतिक्रिया भी अच्छी है। लंबी कतारों में लोग वोट डालने के लिए खड़े हैं, यह लोकतंत्र के लिए एक अच्छी तस्वीर है… दूर-दराज़, सीमावर्ती क्षेत्र और सभी इलाकों के मतदान केंद्र पर ज़रूरी सुविधाएं उपस्थित हैं…”



By admin