05:56 PM, 01-Oct-2024
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में शाम पांच बजे तक 65.48% मतदान हुआ।
बांदीपुर-63.33%
बारामुल्ला-55.73%
जम्मू-66.79%
कठुआ-70.53%
कुपवाड़ा-62.76%
सांबा-72.41%
उधमपुर-72.91%
03:41 PM, 01-Oct-2024
बांदीपुर-53.09%
बारामुल्ला-46.09%
जम्मू-56.74%
कठुआ-62.43%
कुपवाड़ा-52.98%
सांबा-63.24%
उधमपुर-64.43%
03:37 PM, 01-Oct-2024
#WATCH | Handwara, J&K: People’s Conference president Sajad Gani Lone says, “We do not go into the number game. But I think it will be good…We are equidistant from all parties, we faced issues in alliances last time as well. So, we are on our own. We want to contest alone.”‘… pic.twitter.com/3IYTWpqcCI
— ANI (@ANI) October 1, 2024
03:34 PM, 01-Oct-2024
उधमपुर जिले के मतदान केंद्रों पर CCTV कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। डीसी कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में लाइव फीड देखी जा रही है। ताकि चुनाव के दौरान कोई गड़बड़ी न हो।
#WATCH | J&K: Polling Stations in Udhampur district are under surveillance through CCTV cameras; a control room with live feed is set up at the conference hall of the DC Office pic.twitter.com/YE21B7EcME
— ANI (@ANI) October 1, 2024
03:32 PM, 01-Oct-2024
पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी ने कहा कि 75 वर्षों के बाद हमें पहली बार जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में वोट देने का मौका मिल रहा है। मैं सरकार को धन्यवाद देता हूं और हम सभी जश्न मना रहे हैं।
#WATCH | A West Pakistani refugee says, “After 75 years we are getting the chance to vote for the first time for J&K assembly elections…I thank the government and we all are celebrating…” https://t.co/V3kJuqAHZb pic.twitter.com/wlCeYSWM3D
— ANI (@ANI) October 1, 2024
02:30 PM, 01-Oct-2024
’75 वर्षों के बाद हमें पहली बार जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में वोट देने का मौका मिला’
एक पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी ने कहा कि “75 वर्षों के बाद हमें पहली बार जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में वोट देने का मौका मिल रहा है… मैं सरकार को धन्यवाद देता हूं और हम सभी जश्न मना रहे हैं…”
#WATCH | A West Pakistani refugee says, “After 75 years we are getting the chance to vote for the first time for J&K assembly elections…I thank the government and we all are celebrating…” https://t.co/V3kJuqAHZb pic.twitter.com/wlCeYSWM3D
— ANI (@ANI) October 1, 2024
02:19 PM, 01-Oct-2024
नाचते गाते हुए मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे पाकिस्तानी शरणार्थी
जम्मू-कश्मीर के आर.एस.पुरा में पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए जश्न मना रहे हैं। एक पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी ने कहा, हम जश्न मना रहे हैं क्योंकि हम पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी समुदाय के लोगों ने पहले कभी अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया है। यह प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हमें दिया गया उपहार है…”
#WATCH | A West Pakistani refugee says, “We are celebrating as we are exercising our right to vote for the first time. People from the West Pakistani refugee community have never exercised their right to vote before. This is a gift given to us by PM Modi…” https://t.co/V3kJuqAHZb pic.twitter.com/e5776JhRw4
— ANI (@ANI) October 1, 2024
01:59 PM, 01-Oct-2024
पाकिस्तान से बात करने की कोई जरूरत नहीं: मीर जुनैद
कुपवाड़ा में जम्मू-कश्मीर वर्कर्स पार्टी के अध्यक्ष मीर जुनैद ने कहा कि बेशक, उनसे (पाकिस्तान से) तब तक बात करने की कोई जरूरत नहीं है जब तक वे आतंकवादियों को भेजना और समझदार लोगों को मारना बंद नहीं कर देते हैं। हमारे डॉक्टरों, इंजीनियरों को मारना बंद नहीं कर देते। ये सभी राजनीतिक दल लोगों को बेवकूफ बनाते रहे हैं। कल वे कहेंगे कि हम चीन से बात करना चाहते हैं। हम उनसे कैसे बात करेंगे? लोग चाहते हैं कि हम ऐसे देश से बात करें जो बात करने लायक हो। बातचीत उनसे होगी जो हमारे लोगों को बंदूकों से नहीं मार रहे हैं।
01:47 PM, 01-Oct-2024
Jammu Kashmir 2024 Election Result: दोपहर एक बजे तक 44.08 फीसदी मतदान
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर एक बजे तक 44.08 फीसदी मतदान हुआ।
बांदीपुर जिले में 42.67 फीसदी मतदान
बारामुला जिले में 36.60 प्रतिशत वोटिंग
जम्मू जिले में 43.36 फीसदी मतदान
कठुआ जिले में 50.09 प्रतिशत वोटिंग
कुपवाड़ा जिले में 42.08 फीसदी मतदान
सांबा जिले में 49.73 प्रतिशत वोटिंग
उधमपुर जिले में 51.66 फीसदी वोटिंग
01:42 PM, 01-Oct-2024
Jammu and Kashmir Election: ‘लंबी कतारों में लोग वोट डालने के लिए खड़े हैं’
कुपवाड़ा की जिला निर्वाचन अधिकारी आयुषी सुदान ने कहा, “कुपवाड़ा में छह विधानसभा क्षेत्र हैं और 622 पोलिंग बूथ हैं। सभी मतदान और प्रशासन मुस्तैदी से अपना काम रहे हैं। लोगों की प्रतिक्रिया भी अच्छी है। लंबी कतारों में लोग वोट डालने के लिए खड़े हैं, यह लोकतंत्र के लिए एक अच्छी तस्वीर है… दूर-दराज़, सीमावर्ती क्षेत्र और सभी इलाकों के मतदान केंद्र पर ज़रूरी सुविधाएं उपस्थित हैं…”