जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) गठबंधन ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए 19 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इस लिस्ट में 15 सीटों पर जेजेपी के उम्मीदवार उतारे गए हैं, जबकि चार सीटों पर आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है। जेजेपी नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला उचाना से जबकि उनके भाई दिग्विजय चौटाला डबवाली से चुनाव लड़ेंगे।
दोनों पार्टियों के प्रदेश अध्यक्षों के दस्तखत से जारी की गई संयुक्त विज्ञप्ति में मुलाना सुरक्षित सीट से डॉ. रविन्द्र धीन को जजपा का उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि सढौरा सुरक्षित सीट से सोहेल को आजाद समाज पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। चंद्रशेखर रावण की आजाद समाज पार्टी से जो उम्मीदवार उतारे गए हैं, उनमें जगधारी सीट से अशोक कश्यप, सोहना सीट से विनेश गुर्जर और पलवल सीट से हरित बैंसला का नाम शामिल है।
जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट:
उचाना – दुष्यंत चौटाला
डबवाली – दिग्विजय चौटाला
जुलाना – अमरजीत ढांडा
मुलाना – डॉ रविंद्र धीन
रादौर – राजकुमार बुबका
दादरी – राजदीप फौगाट
बावल – रामेश्वर दयाल
गोहाना – कुलदीप मलिक
गुहला – कृष्ण बाजीगर
जींद – इंजीनियर धर्मपाल प्रजापत
नलवा – विरेंद्र चौधरी
तोशाम – राजेश भारद्वाज
बेरी – सुनील दुजाना सरपंच
अटेली – आयुषी अभिमन्यु राव
होडल – सतवीर तंवर
बता दें कि दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी (जजपा) और चंद्रशेखर आजाद नीत आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने पिछले महीने हरियाणा विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला किया था। दोनों नेताओं ने 27 अगस्त को अपने गठबंधन का ऐलान किया था। तब दोनों नेताओं ने कहा कि गठबंधन के तहत जजपा 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) राज्य की 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
चौटाला के मुताबिक, उनका गठबंधन किसानों और मजदूरों के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगा और हरियाणा को मजबूत बनाने की दिशा में काम करेगा। चौटाला ने कहा था, ‘‘हम राज्य की सभी 90 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।’’ जजपा अक्टूबर 2019 से मार्च 2024 तक चार साल से अधिक समय तक हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन में थी। इसके बाद भाजपा ने जजपा के साथ संबंध तोड़ लिए थे।