• Tue. Dec 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Kerala Local Polls 2025: पहले चरण में 7 जिलों के 11168 वार्डों में वोटिंग जारी, शशि थरूर के क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला

Byadmin

Dec 9, 2025


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण पर आज मतदान हो रहे हैं। 11 हजार से ज्यादा वार्डों में मतदाता वोट डाल रहे हैं। दूसरे चरण का मतदान 11 दिसंबर को देखने को मिलेगा, जिसके बाद 13 दिसंबर को परिणाम जारी किए जाएंगे।

पहले चरण में तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की और एर्नाकुलम में वोटिंग हो रही है। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम को 6 बजे तक चलेगी। पहले चरण के निकाय चुनाव में 36 हजार से ज्यादा मतदाता चुनावी मैदान में हैं।

By admin