डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण पर आज मतदान हो रहे हैं। 11 हजार से ज्यादा वार्डों में मतदाता वोट डाल रहे हैं। दूसरे चरण का मतदान 11 दिसंबर को देखने को मिलेगा, जिसके बाद 13 दिसंबर को परिणाम जारी किए जाएंगे।
पहले चरण में तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की और एर्नाकुलम में वोटिंग हो रही है। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम को 6 बजे तक चलेगी। पहले चरण के निकाय चुनाव में 36 हजार से ज्यादा मतदाता चुनावी मैदान में हैं।