कई जिलों में रोकी गई चुनाव की तैयारी
राज्य चुनाव आयोग ने निकाय चुनाव स्थगित करने की औपचारिक वजह नहीं बताई है, लेकिन माना जा रहा है कि कोर्ट केस के कारण चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने ठाणे, बारामती, अमरावती, अहिल्यानगर, नांदेड़, सोलापुर, यवतमाल, धाराशिव, चंद्रपुर, अकोला और पुणे समेत कई जगहों पर चल रही चुनाव की तैयारियों को तत्काल प्रभाव से रोकने के आदेश दिए हैं।