• Sun. Sep 8th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

MCD में नाक की लड़ाई, कहां-कहां AAP को जीत, कहां BJP का परचम; रिजल्ट LIVE Delhi MCD Ward Committee Election LIVE LG VK Saxena order after mayor shelly obroi refuse

Byadmin

Sep 4, 2024


FILE PHOTO – FOR NEW DELHI 100 SERIES ::: New Delhi —- 07 November 2011 — HT News — A view of Civic Centre in New Delhi on Monday. HT Photo ARIJIT SEN

Aditi Sharma| लाइव हिन्दुस्तान | Wed, 04 Sep 2024 07:06 AM
हमें फॉलो करें

दिल्ली नगर निगम में आज 12 वार्ड समितियों के चुनाव हो रहे हैं। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एमसीडी के आयुक्त अश्वनी कुमार को चुनाव कराने के निर्देश दिए थे जिसके बाद उन्होंने एमसीडी के सभी जोन के उपायुक्तों को पीठासीन अधिकारी बनाया था। चुनाव आज बुधवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कराए जाएंगे। इससे पहले मेयर शैली ओबेरॉय ने पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति से इंकार कर दिया था।

निगम के अधिनियम के अनुसार वार्ड समिति के चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति आवश्यक है। वे ही चुनाव करवाते हैं। मेयर ने निगम आयुक्त अश्विनी कुमार को पत्र लिखकर चुनाव को दोबारा करने के लिए कहा था। मेयर ने समितियों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और स्थायी समिति के लिए एक सदस्य के नामांकन के लिए एक सप्ताह का नोटिस देने के लिए कहा था।

एमसीडी आयुक्त ने आदेश में कहा था कि 12 वार्ड समितियों के लिए चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन और स्थायी समिति के लिए एक सदस्य के चुनाव के संबंध में चुनाव कार्यक्रम पहले ही तय किया जा चुका है। हालांकि मेयर ने इस चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारियों को नामित नहीं किया है। ऐसे में व्यापक जनहित में और नगर निकाय की लोकतांत्रिक भावना को संरक्षित करने के लिए उपराज्यपाल ने निर्देश दिया है कि चुनाव आयुक्त, एमसीडी द्वारा अधिसूचित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किए जाएं।

4 Sept 2024, 12:36:55 PM IST

MCD Ward Committee Election LIVE:  डिप्टी मेयर का दावा- सभी जोन में जीतेगी AAP

डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने कहा, अभी तक तीन जोन में चुनाव हुए हैं- सिटी एसपी, करोल बाग और रोहिणी जोन। आप ने तीनों सीटों पर जीत हासिल की है। हमें कोई संदेह नहीं है, AAP शानदार तरीके से जीत रही है।  हमें शाम 4 बजे तक इंतजार करना होगा, हम अधिकतम क्षेत्रों में जीतेंगे।



4 Sept 2024, 12:22:25 PM IST

MCD Ward Committee Election LIVE: रोहिणी जोन से आप उम्मीदवारों की जीत

रोहिणी जोन के भी नतीजे सामने आए गए हैं। यहां से सभी आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों ने जीत हासिल की हैं। रोहिणी जोन चेयरमैन पद पर सुमन अनिल राणा और डिप्टी चेयरमैन पद पर आप के धर्म रक्षक की जीत हुई है। इसके अलावा स्थायी समिति के सदस्य के तौर पर आप के दौलत की जीत हुई है। बीजेपी के उम्मीदवारों ने चेयरमैन पद और स्थायी समिति के सदस्य के पद से नामांकन वापस ले लिया था।

 



4 Sept 2024, 11:46:26 AM IST

MCD Ward Committee Election LIVE: केशव पुरम जोन से बीजेपी की जीत

केशव पुरम जोन से बीजेपी के सभी उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीत हासिल की है। केशवपुरम जोन से चेयरमैन पद पर बीजेपी के योगेश वर्मा ने जीत हासिल की है। डिप्टी चेयरमैन पद पर पार्टी के उम्मीवार सुशील और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य के तौर पर शिखा भारद्वाज ने जीत दर्ज की है।



4 Sept 2024, 11:14:35 AM IST

MCD Ward Committee Election LIVE: करोल बाग और सिटी एसपी जोन में AAP की निर्विरोध जीते

 

एमसीडी वार्ड समिति चुनाव के दौरान करोल बाग और सिटी SP जोन में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बहुमत होने की वजह से निर्विरोध जीत गए हैं। करोल बाग जोन के चेयरमैन पद पर आप के राकेश जोशी, डिप्टी चेयरमैन पद पर पार्टी की ज्योति गौतम और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य के तौर पर अंकुश नारंग ने जीत दर्ज की है। इसके अलावा सिटी एसपी जोन में चेयरमैन पद पर मोहम्मद सादिक और डिप्टी चेयरमैन के पद पर किरण बाला ने जीत हासिल की हैं। इसके अलावा पुर्दीप सिंह साहनी ने बतौर स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य जीत दर्ज की है।



4 Sept 2024, 10:29:45 AM IST

MCD Ward Committee Election LIVE: आप पार्षदों ने वापस ले ली थी याचिकाएं

 MCD Ward Committee Election: इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) के दो पार्षदों ने अदालत में दायर अपनी उन याचिकाओं को वापस ले लिया जिसमें दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) वार्ड समिति के चुनाव को स्थगति करके फिर से चुनाव कार्यक्रम निर्धारित करने का अनुरोध किया गया है।

हाई कोर्ट के यह संकेत देने पर कि वह किसी तरह की राहत देने के लिए इच्छुक नहीं है, दोनों पार्षदों ने याचिकाएं वापस ले लीं। उन्होंने चुनाव पुनर्निर्धारित करने का अनुरोध करते हुए आरोप लगाया था कि 12 क्षेत्रीय वार्ड समितियों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष तथा एमसीडी की स्थायी समिति के लिए प्रत्येक समिति से एक-एक सदस्य के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया था



4 Sept 2024, 10:23:31 AM IST

MCD Ward Committee Election LIVE: एमसीडी वार्ड समिति चुनाव कुछ देर में होंगे शुरू

MCD Ward Committee Election: एमसीडी वार्ड समिति के चुनाव कुछ ही देर में शुरू होने वाले हैं।  इससे पहले  भाजपा पार्षद प्रीति अग्रवाल ने, हम चाहते हैं कि यह सुचारू रूप से आयोजित हों ताकि दिल्ली के लोगों को परेशानी न हो।



4 Sept 2024, 09:35:51 AM IST

MCD Ward Committee Election LIVE: सिविक सेंटर बिल्डिंग में कड़ी सुरक्षा

MCD वार्ड समिति चुनाव से पहले सिविक सेंटर बिल्डिंग में सुरक्षा कड़ी कर दी गई। भारी संख्या में पुलिस बल और जवानों की तैनाती की गई है जो हर आने जाने वाले की चेकिंग कर रहे हैं।



4 Sept 2024, 09:18:59 AM IST

कौन किस पर पड़ेगा भारी?

यह चुनाव करीब 18 महीने बाद हो रहे हैं जिसमें तय होगा कि एमसीडी की सबसे शक्तिशाली बॉडी स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में कौन सी पार्टी बाजी मारेगी। फिलहाल 12 वार्ड में से 7 पर बीजेपी और 5 पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है।



4 Sept 2024, 08:47:20 AM IST

चुनाव में हंगामे के आसार

निगम में चुनाव के दौरान भारी बवाल की आशंका है। ऐसे में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बूथ पर ना तो कोई मोबाइल ले जाने की अनुमति होगी और ना ही कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस। इसके अलावा पार्षदों और मनोनीत सदस्यों के साथ किसी भी प्रत्याशी या समर्थक को वोटिंग बूथ तक जाने की इजाजत नहीं है।



4 Sept 2024, 08:08:51 AM IST

देर रात एलजी ने दिया था फैसला

मेयर शैली ओबेरॉय के इनकार के बाद एलजी ने अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए तय समय पर चुनाव कराने का निर्देश दिया था। उपराज्यपाल से मिले निर्देशों के अनुसार आयुक्त ने संबंधित वार्ड के उपायुक्तों को पीठासीन अधिकारी के रूप में चुनाव कराने के लिए कहा है।



By admin