Parliament Monsoon Session 2025 संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हो रहा है जो 21 अगस्त तक चलेगा। सत्र से पहले सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई जिसमें कई दलों के नेताओं ने भाग लिया। विपक्ष जम्मू कश्मीर में हुए हमले ऑपरेशन सिंदूर वोटर लिस्ट में सुधार और वक्फ बिल जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है।
एएनआई, नई दिल्ली। कल यानी 21 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होने वाला है। इससे पहले केंद्र सरकार ने सभी पार्टियों की बैठक (All Party Meeting) बुलाई, जो लगभग डेढ़ घंटे तक चली। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने मीडिया से बातचीत में कहा, “सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। हालांकि, यह सभी चर्चाएं संसद के नियमों के तहत होंगी।”
सर्वदलीय बैठक पर बात करते हुए किरण रिजिजू ने कहा, “सरकार ने सभी दलों की बातें सुनी हैं। सदन में पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सदन में मौजूद रहेंगे।”
संसद का आगामी सत्र 21 जुलाई 2025 से 21 अगस्त 2025 तक चलेगा। वहीं, स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर 13 और 14 अगस्त को संसद की बैठक नहीं होगी। मानसून सत्र में विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है।
बैठक में कौन-कौन रहा शामिल?
इस बैठक में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और किरण रिजिजू समेत समेत कांग्रेस सांसद सुरेश, जयराम रमेश, शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले, बीजेपी सांसद रवि किशन समेत समाजवादी पार्टी, वाईएसआर कांग्रेस, जेडीयू, एआईएडीएमके, सीपीआई(एम) और डीएमके के नेता भी शामिल रहे।
#WATCH | Delhi: Union Ministers and BJP MPs JP Nadda, Kiren Rijiju, Arjun Ram Meghwal, L Murgan and others arrive for the all-party meeting ahead of the Monsoon session of Parliament that begins tomorrow, 21st July. pic.twitter.com/yh9SQKcBqL
— ANI (@ANI) July 20, 2025
मानसून सत्र में क्या होंगे विपक्ष के मुद्दे?
22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर में हुए पहलगाम हमले और 7 मई को लॉन्च हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहला संसद सत्र है। इसके अलावा बिहार में वोटर लिस्ट में सुधार और वक्फ बिल भी बड़े मुद्दे बने हुए हैं। विपक्ष इन सभी मुद्दों को सदन के पटल पर उठाने की योजना बना रहा है।
बैठक में तय हुए 4 अहम मुद्दे
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा-
बीते दिन 24 पार्टियों ने एक-साथ बैठक की, जिसमें 4 बड़े मुद्दों को हाईलाइट किया गया है। इनमें पहलगाम हमले में हुई सुरक्षा चूक, ऑपरेशन सिंदूर में विदेश नीति की नाकामयाबी, बिहार चुनाव से पहले मतदाता सूची में बदलाव और जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने जैसे मुद्दे शामिल हैं।
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह के अनुसार, “ऑल पार्टी मीटिंग में बिहार की मतदाता सूची में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा सीजफायर के दावों पर सवाल उठाए गए हैं।”
#WATCH | Delhi: The Aam Aadmi Party, which has officially exited the INDIA alliance, say it will raise several issues in the upcoming monsoon session of Parliament including the claims by US President on the ceasefire, Operation Sindoor and the SIR exercise in Bihar
Party’s MP… pic.twitter.com/ziBN7ADY20
— ANI (@ANI) July 20, 2025
मानसून सत्र के अहम बिल
मानसून सत्र के दौरान केंद्र सरकार कई बड़े बिल पेश करने और कुछ अहम बिल पास करवाने की तैयारी में है।
- लोकसभा मणिपुर माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक 2025
- जन विश्वास (प्रावधानों में संशोधन) विधेयक 2025
- भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक 2025
- कराधान कानून (संशोधन) विधेयक 2025
- विरासत स्थल और भू-अवशेष (संरक्षण और रखरखाव) विधेयक 2025
- खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक 2025
- राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025
- राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) विधेयक 2025
यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव में वोटरों को नहीं लगनी पड़ेगी लंबी लाइन! चुनाव आयोग ने किया कमाल