• Fri. Sep 27th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

Raids At 187 Places In Canada, 950 Punjabis Caught Working Illegally – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Sep 27, 2024


Raids at 187 places in Canada, 950 Punjabis caught working illegally

Raid Demo
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया (बीसी) में 187 स्थानों पर बाॅर्डर सिक्योरिटी एजेंसी ने छापा मारा और 950 युवाओं को पकड़ा, जो कम वेतन पर नियम से अधिक कार्य कर रहे थे। ये सभी युवा भारत के रहने वाले हैं। अब इन युवाओं को पीआर लेने में दिक्कत आएगी, क्योंकि इनके रिकॉर्ड में निगेटिव रिमार्क लगा दिया गया है। 

Trending Videos

वहीं, जिन 185 संस्थानों से युवा अवैध नौकरी करते पाये गए हैं, उन पर लाखों डॉलर जुर्माना लगाया गया है। कनाडा में स्टूडेंट्स को प्रति सप्ताह 20 घंटे काम करने की छूट है, लेकिन युवा अधिक पैसा कमाने के लालच में 30 घंटे प्रति सप्ताह तक काम कर रहे हैं। 

कनाडा में नियमानुसार 35 डॉलर प्रति घंटा सैलरी अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों को मिलती है, लेकिन विद्यार्थी प्रति सप्ताह 40 घंटे से अधिक काम करते हैं, जिसमें 20 घंटे ही लीगल हैं जबकि बाकी अवैध।

लिहाजा अवैध के लिए वह कम वेतन पर नौकरी करने के लिए तैयार हो जाते हैं। कनाडा की अर्थव्यवस्था ने जून में 1,400 नौकरियों का आश्चर्यजनक नुकसान देखा, जिससे बेरोजगारी दर बढ़कर 6.4 फीसदी तक हो गई। 

By admin