• Sat. Mar 25th, 2023

24×7 Live News

Apdin News

Rewari:घरेलू कलह में पेट्रोल छिड़ककर परिवार ने लगाई आग, तीन बच्चों की मौत, पति-पत्नी गंभीर – Fire In Family In Village Bolni Of Bawal Mandal Of Rewari

Byadmin

Mar 19, 2023


इस घर में लगाई परिवार ने आग

इस घर में लगाई परिवार ने आग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

रेवाड़ी के गांव गढ़ी में घरेलू कलह के चलते एक दंपती ने अपने बच्चों सहित पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या की कोशिश की। इस हादसे में तीनों बच्चों की मौत हो गई। पांचों लोगों के पैर आपस में बंधे हुए थे। 

रात को 2 बजे घर में तेज धमाका हुआ

जानकारी के अनुसार गांव गढ़ी निवासी लक्ष्मण की अपनी पत्नी रेखा से शनिवार देर रात किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े में लक्ष्मण ने अपनी पत्नी रेखा सहित तीनों बच्चों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। रात को 2 बजे घर में तेज धमाका हुआ तो पड़ोसी पहुंचे ओर देखा कि घर में आग लगी हुई है।

पड़ोसियों ने एंबुलेंस की सहायता से आग में झुलसे परिवार के सभी सदस्यों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। जहां से उन्हें रोहतक रेफर कर दिया गया। रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान अमीषा (16), निशा (14) व हितेश (10) की मौत हो गई जबकि लक्ष्मण और रेखा दोनो का उपचार चल रहा है। भजनों के अनुसार लक्ष्मण बावल स्थित एक कंपनी में कार्य करता था! उन्होंने बताया कि परिवार में किसी तरह की कोई कमी नहीं थी।

यह भी पढ़ें: Amritpal Singh: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के चार साथी असम जेल ले जाए गए, सोमवार दोपहर तक नेट बंद