• Sun. Sep 8th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

UAE में बैठ गैंबलिंग रैकेट चला रहा था गुजराती शख्स, 2 हजार करोड़ बनाएं, जानें कैसे CBI ने कराई भारत वापसी – cbi extradited gujarat man wanted criminal from uae who run software gambling racket

Byadmin

Sep 1, 2024


नई दिल्ली : इंटरनेशनल स्तर पर गैर कानूनी गैंबलिंग रैकेट चलाने वाले एक भगौड़े को सीबीआई ने गुजरात पुलिस की संयुक्त अरब अमीरात से उसे भारत वापस लाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। आरोपी को 1 सितंबर को ही यूएई से भारत लाया गया। इसके खिलाफ गुजरात में अहमदाबाद के माधवपुरा थाने में 25 मार्च 2023 को एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। तब से यह गुजरात पुलिस का वांटेड था।

इंटरपोल ने जारी किया था रेड कॉर्नर नोटिस

सीबीआई ने बताया कि यूएई से भारत लाए गए वांटेड का नाम दीपक कुमार धीरजवाल ठक्कर है। इसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। इसे इंटरपोल चैनलों के माध्यम से भारत लाया जा सका। सीबीआई का कहना है कि आरोपी ने इंटरनेशनल स्तर पर विशेष सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन से आपराधिक गैंबलिंग रैकेट चलाता था। इससे इसने 2273 करोड़ रुपये से अधिक का पैसा कमाया। जिसे इसने हवाला चैनलों का इस्तेमाल किया।

छतरपुर हिंसा: पुलिस ने हाजी शहजाद अली के खिलाफ जारी किया लुक आउट सर्कुलर, दूसरे देश में भाग जाने का डर

गुजरात में था वॉन्टेड

सीबीआई के मुताबिक गुजरात में यह धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक षड़यंत्र, सबूतों को गायब करने एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और जुआ रोकथाम अधिनियम से संबंधित अपराधों के लिए वांटेड है। गुजरात पुलिस के अनुरोध पर सीबीआई ने 15 दिसंबर 2023 को इंटरपोल जनरल सचिवालय से इस रेड नोटिस वाले व्यक्ति के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया था। आरोपी की लोकेशन एवं गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल के सभी सदस्य देशों को रेड नोटिस जारी किया गया था।

इसके बाद इंटरपोल के माध्यम से दुबई में जिओलोकेट (Geoloated) करके इसके बारे में सूचना प्राप्त की गई। इसके बाद सीबीआई के माध्यम से गुजरात पुलिस की एक स्पेशल टीम संयुक्त अरब अमीरात गई। जहां से आरोपी को 1 सितंबर को भारत लाने में कामयाबी मिल सकी।

By admin