• Fri. Nov 14th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Up News:श्रावस्ती में संदिग्ध हालात में घर में मृत मिला पूरा परिवार, पांच मौतों से हड़कंप – Up News: Entire Family Found Dead In House Under Suspicious Circumstances In Shravasti, Stirred By Five Deaths

Byadmin

Nov 14, 2025


श्रावस्ती जिले के इकौना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैलाशपुर में शुक्रवार की सुबह पूरा परिवार मृत अवस्था में मिला। दंपती के साथ तीन बच्चों का शव देख परिजनों में हड़कंप मच गया। घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई है। थाना प्रभारी अखिलेश पांडेय, सीओ भारत पासवान मौके पर जांच में जुटे हैं।

इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैलासपुर के मजरा लियाकतपुरवा में पांच शव मिलने के बाद से हड़कंप है। मृतक युवक सिरोज अली की मां ने बताया कि सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो उन्हें चिंता होने लगी। कई बार उन्होंने दरवाजा पीटा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

कुछ देर इंतजार करने के बाद छोटी बहु व बेटी राबिया को बुलाकर देखने को कहा। बेटी राबिया ने जब खिड़की से देखा तो पांचों लोग बिस्तर पर पड़े थे। मां ने बताया कि उनका बेटा सिरोज अली, उनकी पत्नी शहनाज के बीच पहले झगड़ा होता था, लेकिन अब झगड़ा नहीं होता था। मृतकों में एक डेढ़ साल के बेटे सहित दो बेटियां शामिल हैं।

इनकी मौत हुई: रोजअली ( 35) पुत्र शमशूल हक, शाहनाज (30) पत्नी रोज अली, तबस्सुम (06) पुत्री रोज अली, गुलनाज (04) पुत्री रोजअली और मोइन (02) पुत्र रोज अली की मौत हुई है।

घटना पर जिले के एसपी राहुल भाटी का कहना है कि प्रथमदृष्टया पति द्वारा पत्नी और बच्चों की गला घोंट कर हत्या और खुद फंदे से लटक कर आत्महत्या करने का मामला लग रहा है। जांच में बच्चों के सांस न ले पाने से मौत की बात सामने आई है। जो गला दबाने या तकिए से मुंह दबाने से होता है। परिजनों के मुताबिक पत्नी से मायके जाने को लेकर विवाद हुआ था। कई अन्य पहलुओं की भी की जा रही जांच। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की स्थिति स्पष्ट होगी।

By admin