किसी भी उम्मीदवार को एकतरफा जीत नहीं
चुनाव के लगभग एक हफ्ते पहले तक कई ऐसे सर्वे आएं हैं, जिनमें डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कांटे की प्रतिद्वंद्विता दिखाई गई है। कोई भी सर्वे ऐसा नहीं रहा है, जिसमें एकतरफा जीत मिलती नजर आ रही हो। ऐसे में वर्तमान में ये सर्वे ट्रंप और हैरिस दोनों के लिए अच्छे संकेत हैं और बुरे भी। कई अमेरिकी मानते हैं कि इस चुनाव में बहुत कुछ दांव पर लगा है। इसके बावजूद स्विंग स्टेट और अनिर्णित मतदाता दोनों ही प्रत्याशियों की मुश्किलों को बढ़ा रहे हैं। चुनाव की रात तक यह अनुमान नहीं लगाया जा सकता है कि इस चुनाव में किसकी जीत होगी या किसकी हार।
कहीं ट्रंप आगे तो कहीं हैरिस
कमला हैरिस की जीत का सबसे आसान रास्ता मिशिगन, पेनसिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन के “ब्लू वॉल” राज्यों को जीतना है। अगर वह सन बेल्ट बैटलग्राउंड (एरिज़ोना, जॉर्जिया, नेवादा और उत्तरी कैरोलिना) में हार जाती है, तो नेब्रास्का के दूसरे जिले और 2020 में जो बाइडन द्वारा जीते गए अन्य सभी राज्यों के साथ तीन ग्रेट लेक्स राज्यों को अपने साथ लेकर हैरिस को ठीक 270 इलेक्टोरल वोट मिलेंगे। मिशिगन, पेनसिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन में मतदान औसत हैरिस और ट्रंप के बीच अभी एक अंक से कम का अंतर दिखाते हैं।
जीत का अंतर होगा बहुत कम
अगर यह चुनाव के दिन तक बना रहता है, तो यह कम से कम 50 वर्षों में पहली बार होगा जब उन तीन राज्यों में से किसी में भी अंतिम औसत अंतर एक अंक के भीतर होगा। इससे भी अधिक, जुलाई में हैरिस के दौड़ में शामिल होने के बाद से उन राज्यों में अंतर लगातार कम रहा है। न तो ट्रंप और न ही हैरिस ने कभी भी उन राज्यों में 5 अंक या उससे अधिक की बढ़त हासिल की है, जो राष्ट्रीय मतदान को दर्शाता है। यह 60 से अधिक वर्षों में पहली बार है कि किसी भी उम्मीदवार ने दौड़ के किसी भी बिंदु पर राष्ट्रीय स्तर पर 5 अंक या उससे अधिक की बढ़त हासिल नहीं की है।
ट्रंप की जीत की उम्मीद में रिपब्लिकन
कई रिपब्लिकन उम्मीद कर रहे हैं कि करीबी मतदान अगले महीने ट्रंप की शानदार जीत की ओर इशारा करता है। पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने 2016 और 2020 में चुनावों में काफी बेहतर प्रदर्शन किया था। अगर ट्रंप फिर से ऐसा करते हैं, तो वे 300 से ज़्यादा इलेक्टोरल वोट पाकर जीत की ओर बढ़ सकते हैं। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि अगर मतदान में कमी हुई तो इसकी सीधा फायदा ट्रंप को होगा।
कमला हैरिस ने भी बनाया है अच्छा माहौल
वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन की स्वीकृति रेटिंग बहुत खराब है। किसी भी मौजूदा पार्टी ने कभी दूसरा कार्यकाल नहीं जीता है जब राष्ट्रपति की स्वीकृति रेटिंग इतनी कम है। किसी भी मौजूदा पार्टी ने कभी दूसरा कार्यकाल नहीं जीता है जब इतने कम लोगों को लगता है कि देश सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। हालांकि, इन अवसरों का लाभ उठाने में ट्रंप चूक भी सकते हैं। 2016 के चुनावों में ट्रंप अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन से कम लोकप्रिय थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें जीत हासिल हुई थी। 2022 के मध्यावधि चुनावों में रिपब्लिकन ने खराब प्रदर्शन किया था। इससे अंदेशा है कि ट्रंप के लिए भविष्य की राह आसान नहीं रहने वाली है।