घरेलू क्रिकेट में वापसी के लिए विराट कोहली तैयार हैं। वह विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे। इसकी जानकारी उन्होंने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) को दे दी है। टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके किंग कोहली अब सिर्फ वनडे प्रारूप में खेलते हैं। फिलहाल वह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज में खेल रहे हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी के आगामी सत्र की शुरुआत 24 दिसंबर से अहमदाबाद में होगी। डीडीसीए के सचिव अशोक शर्मा ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ‘वह कुछ मैच जरूर खेलेंगे, लेकिन पूरे टूर्नामेंट के बारे में पक्का नहीं कह सकते।’ दिल्ली की टीम आगामी घरेलू वनडे टूर्नामेंट के लीग चरण में अपने पांच मैच अलूर में खेलेगी। बाकी दो मुकाबले बंगलूरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होंगे, जो विराट कोहली की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का घरेलू मैदान है।
विराट कोहली ने पिछली बार दिल्ली के लिए 50 ओवर का मुकाबला सितंबर 2013 में खेला था। वह एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी थी, जिसमें भारत ब्लू और भारत रेड टीमें शामिल थीं। कोहली ने उस टूर्नामेंट के साथ-साथ 2009-10 सीजन में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी अभियान में भी दिल्ली की कप्तानी की थी।
(खबर अपडेट हो रही है)