• Sun. Dec 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Winter:कई राज्यों में शीतलहर, पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं ने मैदानों में बढ़ाई ठिठुरन, Imd का अलर्ट – Winter News Update Cold Wave Intensifies In Many States Of North India Weather News Hindi

Byadmin

Dec 7, 2025


उत्तर भारत के कई हिस्से दिसंबर के शुरुआती दिनों में ही कड़ाके की ठंड, तेज शीतलहर, घने कोहरे की चपेट में आ गए हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में कई जगह पारा शून्य से नीचे चला गया है। अगले कुछ दिन में दिल्ली, एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ने के आसार हैं। यूपी में 5 डिग्री तापमान के साथ कानपुर सबसे ठंडा रहा, जबकि इटावा 5.6 डिग्री के साथ दूसरे स्थान पर रहा। 

Trending Videos

दिल्ली-एनसीआर सर्दी के साथ जहरीली हवा की मार भी झेल रहा है और हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। दिल्ली में शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 335 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी है। पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का सीधा असर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में महसूस होगा। इन राज्यों में 7-8 दिसंबर को शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों में तापमान को और नीचे ले जा सकती हैं। कई स्थानों पर सुबह-शाम ठंड और कोहरा बढ़ने की संभावना जताई गई है। घने कोहरे की वजह से कई इलाकों में दृश्यता कम होने की आशंका है, जिससे रेल-उड़ान सेवाओं पर भी असर पड़ सकता है।

हिमाचल में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गिरेगी बर्फ, ताबो में पारा-4.4

हिमाचल के लाहौल-स्पीति में बर्फबारी के आसार हैं। 8-9 दिसंबर को चंबा, कांगड़ा और कुल्लू के ऊंचे इलाकों में भी हिमपात का अनुमान है। मंडी व बिलासपुर में सुबह के समय घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। कुकुमसेरी में -5.6 व ताबो में -4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में तीन दिन तक बर्फबारी


  • जम्मू-कश्मीर में शोपियां सबसे ठंडा रहा। जहां न्यूनतम पारा माइनस 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा। जम्मू में हल्के बादल छाए रहे और मौसम ठंडा रहा।

  • पश्चिमी विक्षोभ के असर से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में अगले तीन दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना है। कई हिस्सों में पानी जमने की स्थिति बन चुकी है और पाला मुश्किलें बढ़ा रहा है।

  • उत्तराखंड में सात दिसंबर से उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ का असर कुछ दिनों में बढ़ सकता है।

राजस्थान में 18 शहरों का पारा 10 डिग्री से नीचे

राजस्थान के 18 शहरों का न्यूनतम तापमान शनिवार को 10 डिग्री से नीचे रहा। सीकर का फतेहपुर सबसे ठंडा रहा, जहां पारा 2.3 डिग्री रहा। सीकर में पारा 3 डिग्री, नागौर का 3.3 डिग्री, चूरू का 4.5, अलवर का 5 और पाली का 5.6 डिग्री दर्ज हुआ।

 

By admin