• Thu. Jan 8th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

अंकिता भंडारी मर्डर केस: लंबी चुप्पी के बाद क्या बोले मुख्यमंत्री धामी, जिसे विपक्ष ने बताया कानून का अपमान

Byadmin

Jan 7, 2026


धामी

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, मुख्यमंत्री धामी के बयान के बाद विपक्ष एक बार फिर उत्तराखंड सरकार पर हमलावर है

उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड का मामला एक बार फिर सुर्ख़ियों में है. इस मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर उत्तराखंड में कई जगहों पर आंदोलन हो रहे हैं.

इस आंदोलन की आंच अब राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर भी पड़ने लगी है और क़रीब 15 दिनों के बाद उन्होंने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है.

मामले की सीबीआई जांच की मांग पर एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि वो अंकिता के माता-पिता से बात करेंगे और उनकी भावनाओं, पीड़ा और अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए ही आगे कोई निर्णय लिया जाएगा.

वहीं उत्तराखंड के कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा है, “मुख्यमंत्री का बयान संविधान और क़ानून का अपमान है. जांच माता-पिता के आदेश से नहीं, क़ानून से होती है. मुख्यमंत्री का काम फ़ैसला लेना है, जिम्मेदारी टालना नहीं.”

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin