• Sun. Dec 22nd, 2024

24×7 Live News

Apdin News

अंडर-19 महिला एशिया कप जीतने वाली भारतीय टीम के पांच चेहरे

Byadmin

Dec 22, 2024


गोंगाडी तृषा

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, भारत की ओर से गोंगाडी तृषा ने सबसे ज़्यादा रन बनाए (फ़ाइल फ़ोटो)

अंडर-19 महिला एशिया कप में भारतीय टीम ने रविवार को एक रोमांचक मैच में बांग्लादेश को हरा दिया. फ़ाइनल मुक़ाबले में भारत को 41 रनों से जीत मिली है. यह फ़ाइनल मैच मलेशिया के क्वालालंपुर में खेला गया.

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 117 रन बनाए. इस दौरान भारत ने 7 विकेट गंवाए.

भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन सलामी बल्लेबाज़ गोंगाडी तृषा (52) ने बनाए. वहीं बांग्लादेश की ओर से फ़रज़ाना एसमीन ने सबसे ज़्यादा चार विकेट झटके.

118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 18.3 ओवरों में 76 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. बांग्लादेश के नौ बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. सबसे ज़्यादा रन जौरिया फ़िरदौस (22) ने बनाए.

By admin