• Sun. Feb 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप: दक्षिण अफ़्रीका को हराकर भारतीय टीम बनी चैंपियन

Byadmin

Feb 2, 2025


मैच जीतने के बाद वैष्णवी शर्मा

इमेज स्रोत, Hazrin Yeob Men Shah/Icon Sportswire via Getty Images

इमेज कैप्शन, मैच जीतने के बाद वैष्णवी शर्मा

  • Author, ख़ुर्रम हबीब
  • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए

भारतीय महिला टीम ने कुआलालंपुर में फ़ाइनल में दक्षिण अफ़्रीका को नौ विकेट से हराकर अपना आईसीसी अंडर-19 टी20 विश्व कप ख़िताब बरकरार रखा है.

इस जीत का मतलब है कि भारत टूर्नामेंट से अपराजित लौटा है और कुछ शीर्ष खिलाड़ियों ने अपने खेल से यह सुनिश्चित किया कि उनका कोई भी प्रतिद्वंद्वी उन्हें परेशान करने के क़रीब भी न आए.

फ़ाइनल में, भारत ने दक्षिण अफ़्रीका की महिलाओं को 20 ओवरों में सिर्फ़ 82 रनों पर ऑलआउट कर दिया, जिसमें पार्ट-टाइम लेग स्पिनर गोंगाडी तृषा ने 3/15 और बाएं हाथ की स्पिनर परुनिका सिसोदिया (2/6), आयुषी शुक्ला (2/9) और वैष्णवी शर्मा (2/23) ने दो-दो विकेट लिए.

जवाब में उन्होंने 11.2 ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की, जिसमें गोंगाडी तृषा ने नाबाद 44 और सानिका चालके ने नाबाद 26 रन बनाए. इससे पहले भारत ने 2023 का एडिशन जीता था.

By admin