• Sun. Jan 18th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

अंडर-19 वर्ल्ड कप: भारत ने बांग्लादेश को हराया, मैच में हाथ न मिलाने पर बीसीबी ने जारी किया बयान

Byadmin

Jan 17, 2026


टॉस के दौरान दोनों खिलाड़ी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था

अंडर 19 वर्ल्ड कप मैच में टॉस के दौरान भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी किया है.

भारत ने इस मैच में बांग्लादेश को डीएलएस मैथड से 18 रनों से हरा दिया लेकिन इस मैच की चर्चा हाथ न मिलाने को लेकर रही.

इस मैच की शुरुआत में जब दोनों टीमों के खिलाड़ी टॉस के लिए आए तो दोनों ने हाथ नहीं मिलाया था जिस पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी किया है.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने कहा है, “टीम के नियमित कप्तान अज़ीज़ुल हाकिम बीमारी के कारण टॉस में शामिल नहीं हो पाए और उप कप्तान ज़वाद अबरार टॉस के लिए पहुंचे थे. बीसीबी यह स्पष्ट करना चाहता है कि विपक्षी कप्तान से हाथ न मिलाना पूरी तरह से अनजाने में और ध्यान भटकने की वजह से हुआ. इसमें विपक्षी टीम के प्रति असभ्य होने या अनादर दिखाने का कोई इरादा नहीं था.”

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin