• Sun. Feb 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अंपायर की गलती से हारी मुंबई इंडियंस… आखिरी ओवर का हाईवोल्टेज ड्रामा, कैसे जीती दिल्ली कैपिटल्स? – wpl mumbai indians lost due to umpire mistake high voltage drama of the last over how delhi capitals won

Byadmin

Feb 16, 2025


बड़ौदा: दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों के संयमित प्रदर्शन के दम पर महिला प्रीमियर लीग के रोमांचक मैच में शनिवार को मुंबई इंडियंस को आखिरी गेंद पर दो विकेट से हराया। पहले फील्डिंग चुनते हुए दिल्ली ने मुंबई इंडियंस को 19.1 ओवर्स में 164 रन पर रोक दिया। मुंबई के लिए नेट स्किवेर ब्रंट ने नाबाद 80 और हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंद में 42 रन बनाए। जवाब में शेफाली वर्मा ने 18 गेंद में 43 रन बनाकर दिल्ली को आक्रामक शुरुआत दी और 60 रन तक दिल्ली ने कोई विकेट नहीं गंवाया लेकिन 16 रन के भीतर चार विकेट गंवा दिए। इसके बाद मुंबई इंडियंस ने मैच में वापसी की और लगभग जीत के करीब पहुंच ही गई थी ।

लास्ट ओवर में जीती दिल्ली

एलिस कैपसी (16), अनाबेल सदरलैंड (13) और सारा ब्राइस (21) टिक नहीं सकी लेकिन निकी प्रसाद ने नाबाद 27 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। दिल्ली को आखिरी 12 गेंद में 21 रन चाहिये थे और उसके चार विकेट सुरक्षित थे । नौवे नंबर की बल्लेबाज राधा यादव ने छक्का जड़ दिया और निकी ने चौका लगाया लेकिन पांचवीं गेंद पर आउट हो गई । अरूंधति यादव ने आखिरी गेंद पर दो रन लेकर जीत दिलाई। हालांकि आखिरी गेंद पर रन आउट का चांस जरूर बना था, लेकिन दिल्ली की टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही। अंपायर के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर बवाल भी हो रहा है।

स्किवेर ब्रंट की पारी गई खराब

इससे पहले मुंबई के लिये स्किवेर ब्रंट ने शानदार अर्धशतक जड़ा लेकिन दूसरे बल्लेबाजों से उन्हें सहयोग नहीं मिल सका जिससे दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 164 रन पर आउट कर दिया। स्किवेर ब्रंट ने 80 रन की नाबाद पारी में 13 चौके लगाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 22 गेंद में 42 रन बनाए और इसके साथ ही टी20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे किए। दोनों ने तीसरे विकेट की साझेदारी में 40 गेंद में 73 रन जोड़े। दिल्ली के गेंदबाजों ने हालांकि शानदार वापसी करते हुए 59 रन के भीतर आठ विकेट चटकाकर मुंबई को 19.1 ओवर में 164 रन पर आउट कर दिया।

शिखा पांडे की तगड़ी गेंदबाजी

तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने 14 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि मिन्नू मनी ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 23 रन देकर एक विकेट लिया। बाकी गेंदबाज महंगे साबित हुए। पांडे ने दोनों सलामी बल्लेबाजों हीली मैथ्यूज (0) और यास्तिका भाटिया (11) को पवेलियन भेजा। पावरप्ले के छह ओवर के बाद मुंबई का स्कोर दो विकेट पर 42 रन था। एलिस कैप्सी ने एक ओवर में 19 रन दिए। स्किवेर ब्रंट और हरमनप्रीत ने राधा यादव के 8वें ओवर में 18 रन बनाए जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था।

मुंबई ने 10 ओवर के बाद दो विकेट पर 87 रन बनाए थे। हरमनप्रीत ने अनाबेल सदरलैंड को तीन चौके और एक छक्का लगाया लेकिन 14वें ओवर में उनका शिकार बन गई। स्किवेर ब्रंट ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे।

By admin