• Thu. Dec 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अक्षय खन्ना ने ‘धुरंधर’ में जिस रहमान डकैत का रोल किया वो असल ज़िंदगी में कितना ख़तरनाक था?

Byadmin

Dec 10, 2025


फ़िल्म 'धुरंधर' में अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत (दाएं) का किरदार निभाया है

इमेज स्रोत, Screen Grab

इमेज कैप्शन, फ़िल्म ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत (दाएं) का किरदार निभाया है

    • Author, जाफ़र रिज़वी
    • पदनाम, पत्रकार, लंदन

“मारना नहीं…कोई ग़लत काम नहीं करो…जो भी मुक़दमे हैं, उसे (अदालत) में पेश करो. एनकाउंटर नहीं करना.” आसिफ़ ज़रदारी ने रहमान (डकैत) को हिरासत में लेने वाले पुलिस अधिकारी चौधरी असलम से यह बात कही.

इस्लामाबाद बल्कि ‘रावलपिंडी’ तक पहुंच रखने वाले यह राजनेता पाकिस्तान से बाहर हुई एक मुलाक़ात में मुझे रहमान डकैत की कहानी सुना रहे थे.

चाहे आप पीपल्स अमन कमेटी के संस्थापक सरदार अब्दुल रहमान बलोच कहें या कराची अंडरवर्ल्ड का डॉन रहमान डकैत… यह ऐसे किरदार की कहानी है जिसने आंख तो शहर के पिछड़े इलाक़े में खोली मगर ल्यारी गैंग के इस ‘क्राइम लॉर्ड’ की पहुंच पुलिस और सेना की ख़ुफ़िया संस्थाओं के शीर्ष अधिकारियों तक ही नहीं बल्कि देश के राष्ट्रपति तक भी रही.

वह नेता जिन्होंने मुझे यह कहानी सुनाई ख़ुद भी कई सरकारों का हिस्सा रहे मगर वो कराची ‘अंडरवर्ल्ड’ के बारे में भी बहुत कुछ जानते हैं.

फ़िल्म ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना ने इसी रहमान डकैत की भूमिका निभाई है जिसकी इस वक़्त हर ओर चर्चा हो रही है.

By admin