• Thu. Nov 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अख़लाक़ लिंचिंग: योगी सरकार की अभियुक्तों पर केस वापस लेने की अपील से परिवार निराश

Byadmin

Nov 19, 2025


मोहम्मद अख़लाक़

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, भीड़ का आरोप था कि मोहम्मद अख़लाक़ ने अपने घर में गोमांस रखा हुआ है

बीते महीने उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रेटर नोएडा की एक अदालत से 2015 में हुई मोहम्मद अख़लाक़ हत्याकांड के सभी अभियुक्तों के ख़िलाफ़ केस को वापस लेने की अनुमति माँगी है.

इस पर अख़लाक़ के परिवार ने कहा है कि वह कोर्ट में अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.

जब यह घटना हुई, उस वक्त मोहम्मद अख़लाक़ की उम्र 50 साल थी. 28 सितंबर की रात को दादरी के बिसाहड़ा गाँव में यह अफ़वाह फैली थी कि अख़लाक़ ने अपने घर में गोमांस रखा है और इसे खाया था.

अख़लाक़ का परिवार इस बात का खंडन करते आ रहा है कि उनके घर पर गोमांस था.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin