• Mon. Apr 28th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अगरबत्ती बनाओ या टैटू..जुम्बा स‍िखाओ या खोलो ज‍िम, UP में इन कामों के ल‍िए म‍िलेगा ब्‍याज फ्री लोन – up cm yuva udhyami scheme you can avail interest free loan of 5 lacs for more than 750 projects see list

Byadmin

Apr 28, 2025


यूपी में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत राज्य सरकार अपना काम शुरू करने के लिए 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त लोन दे रही है। इस लोन के लिए युवाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। रोजाना 2500 से भी ज्यादा आवेदन आ रहे हैं। हजारों युवा अपने खुद के बिजनेस के सपने को इससे साकार करने में लगे हुए हैं। यूपी के MSME विभाग के पास लाखों आवेदन आ चुके हैं और हजारों युवाओं के खाते में काम शुरू करने के लिए पैसा भी आ चुका है।

अगर आपको लग रहा है कि इस लोन के लिए आपको किसी खास योग्यता की जरूरत होगी या डिग्री-डिप्लोमा मांगा जाए। तो हम आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है। सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत आप छोटे से छोटे काम तक के लिए भी लोन ले सकते हैं। शैक्षिक योग्यता की बात करें तो अगर आप आठवीं पास भी हैं तो समझिए काफी है। आप चाय या जूस की दुकान लगाना चाहते हैं या फिर युवाओं को जुम्बा सिखाना चाहते हैं, हर काम के लिए आप इस योजना के माध्यम से लोन ले सकते हैं। इस प्रोजेक्ट लिस्ट में 1-2 नहीं बल्कि पूरे 762 प्रोजेक्ट हैं, जिनके लिए सरकार लोन दे रही है। वो भी बिना ब्याज के।
युवा उद्यमी योजना से ब्याज फ्री 4.5 लाख का लोन लेने के लिए कितना Cibil स्कोर जरूरी?

मैन्युफैक्चरिंग से लेकर फ्रेंचाइजी तक

आप चाहें मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में बिजनेस शुरू करना चाहते हों या फिर फ्रेंचाइजी लेकर अपना काम करना चाहते हैं, इस योजना के तहत आपको लोन मिल जाएगा। सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत 22 से ज्यादा सेक्टर हैं, जिनमें आप अपना काम शुरू कर सकते हैं। फूड प्रोसेसिंग, कृषि सेक्टर, टेक्सटाइल, प्रिंटिंग, आईटी सेक्टर इनमें से एक हैं।

सेक्‍टर सेक्‍टर सेक्‍टर
फूड प्रोसेसिंग सर्विस सेक्टर स्पोर्ट्स एंड हॉबी
एग्री एंड एग्री फूड बिजनेस टेक्सटाइल प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी
छोटे बिजनेस मॉडल ऑटोमोबाइल नवीकरणीय ऊर्जा
सीमेंट प्रोडक्ट Metal & Alloy शिक्षा व ट्रेनिंग
कागज से जुड़े प्रोडक्ट होम केयर प्रोडक्ट आईटी व टेक्नॉलोजी
इलेक्ट्रॉनिक एंड इलेक्ट्रिकल पर्सनल केयर एंड वेलनेस हेल्थकेयर और फ्रेंचाइजी
केमिकल पॉलीमर लकड़ी के उत्पाद घरों में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट

कौन-कौन से काम शुरू कर सकते हैं?

सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत हर साल एक लाख युवाओं को स्वरोजगार के अवसर देना लक्ष्य रखा गया है। इसलिए इस योजना के तहत शुरू किए जाने वाले कामों में लगभग हर सेक्टर को कवर किया गया है। आप चाय की दुकान खोलना चाहते हैं या फिर चावल की मिल लगाना चाहते हैं। आप जिम खोलना चाहते हैं या फिर हैंडिक्राफ्ट का काम करना चाहते हैं। आप ब्रेड बनाइए या सैलून खोलिए। पेठा बनाइए या स्कूल बैग तैयार करिए, आप 5 लाख रुपये तक का प्रोजेक्ट शुरू कर सकते हैं। इसमें बस सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत मार्जिन मनी का इंतजाम आपको खुद करना होगा।
यहां देखें पूरी लिस्ट

किसी ने खोला जिम तो किसी ने शुरू किया एसी का काम

गोरखपुर के निवासी सहर्ष गुप्ता ने इस योजना के तहत हैंडीक्राफ्ट के लिए लोन लिया है तो कुशीनगर के अरमान हुसैन को एसी रिपेयर करने का काम शुरू करने के लिए 5 लाख रुपये के प्रोजेक्ट की मंजूरी मिल गई है। गोरखपुर के ही रत्नाकर मौर्य ने जिम खोलने के लिए आवेदन किया था, उन्हें भी लोन मिल गया है।

इस लिस्ट में आपका नाम भी जुड़ सकता है। बस जल्दी कीजिए क्योंकि जिस तेजी से आवेदन आ रहे हैं और हो सकता है कि राज्य सरकार अपना लक्ष्य समय से पहले ही पूरा कर ले।



By admin