• Fri. Dec 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘अगर अल्लाह ने चाहा तो..’, बांग्लादेश लौटने के बाद क्या-क्या बोले ख़ालिदा ज़िया के बेटे तारिक़ रहमान

Byadmin

Dec 26, 2025


तारिक़ रहमान 17 साल बाद बांग्लादेश लौटे

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, तारिक़ रहमान 17 साल बाद बांग्लादेश लौटे

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक़ रहमान ने ढाका में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “अगर अल्लाह ने चाहा तो हम लोग मिलकर, मेहनत करके हमारी उम्मीदों का बांग्लादेश बना सकेंगे. आने वाले दिनों में जो भी देश के नेतृत्व के लिए आगे आएगा, हम सभी उसके नेतृत्व में उस नए नेता के दिखाए रास्ते पर मिलकर विकास के लिए काम करेंगे.”

तारिक़ रहमान 17 साल बाद 25 दिसंबर को ढाका लौटे हैं.

उन्होंने आगे कहा, “मेरे पास देश के लोगों के लिए और देश के लिए, देश के विकास के लिए, लोगों का भाग्य बदलने के लिए एक प्लान है.”

हालांकि वो क्या प्लान है, ये उन्होंने नहीं बताया.

अपने संबोधन के आख़िर में उन्होंने लोगों से हिंसा रोकने की अपील की और कहा कि ‘देश में शांति बनाए रखना हमारी ज़िम्मेदारी है.’

By admin