• Mon. May 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

“अगर हम एक टोकरी खरीदकर एक दूसरे को ड्रोन भेज सकते हैं, तो आलू और प्याज भेजकर हमारी दुश्मनी कितनी बढ़ जाएगी”: मोहम्मद हनीफ़ का ब्लॉग

Byadmin

May 19, 2025


भारत-पाकिस्तान तनाव

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अटारी वाघा बॉर्डर

भारत और पाकिस्तान में मिलाकर लगभग 1.75 अरब लोग रहते हैं. हमारे पास कवि भी हैं , राजनीतिज्ञ भी, सेठ भी, सैनिक भी और मेरे जैसे कुछ काम न करने वाले मौसमी विश्लेषक भी.

हथियार चाहे हम फ्रांस से खरीदें या चीन से, उनका संचालन हम स्वयं ही करते हैं.

इस बार जब मिसाइलें और ड्रोन उड़े तो वे जाकर टकराए मुरीदके, उधमपुर, बहावलपुर, अमृतसर, ऐसी जगहें जिनके नाम या तो हम नक्शों में देखते हैं या तो जिन्हें याद करके हमारे बुजुर्ग रोया करते थे.

जब धमकियां देकर, नारे लगाकर हमने इन हथियारों का प्रयोग करना शुरू किया तो किसी को कुछ नहीं पता था कि अब हम कहां रुकेंगे. लेकिन फिर हम रुक गए. लेकिन युद्ध विराम की घोषणा न तो दिल्ली से हुई और न ही इस्लामाबाद से, इसकी घोषणा हुई डीसी वॉशिंगटन से …

By admin