• Fri. Nov 15th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

अगालेगा द्वीप क्या भारत का नया ख़ुफ़िया सैन्य अड्डा है?

Byadmin

Nov 9, 2024


अगालेगा

इमेज स्रोत, Billy Henri

इमेज कैप्शन, अगालेगा का यह बीच सफेद रेत, नीले समंदर और आसमान के साथ घने ताड़ के पेड़ों से घिरा हुआ है.

अरनॉड पॉले हिंद महासागर में इस अगालेगा द्वीप को कभी नहीं छोड़ना चाहते थे, लेकिन इस साल अपने टूटे दिल के साथ उन्होंने अपना सामान बांधा और चले गए.

इस हालात को वो अपने घर का सैन्यीकरण मानते हैं. हाल फिलहाल तक अगालेगा में 350 लोग रहते थे, उनकी आजीविका मछली पकड़ना और नारियल उगाना थी.

बाकी खाने-पीने का सामान मॉरिशस की राजधानी से 1,100 किलोमीटर दक्षिण में स्थित इस द्वीप पर साल में एक बार पहुंचाया जाता था.

चिकित्सकीय इमरजेंसी को छोड़ दें तो यहां मौजूद हवाई पट्टी का कभी कभार ही इस्तेमाल होता था.

By admin