• Wed. Feb 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अचानक अपने पैतृक गांव क्यों पहुंच रहे CM योगी? मंगल बेला में पंचूर वाले घर में भव्य शादी की तैयारी शुरू – cm yogi adityanath to visit uttarakhand ancestral village panchur in family wedding function news

Byadmin

Feb 5, 2025


देहरादून: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज उत्तराखंड में अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचेंगे। 3 दिवसीय दौरे पर वह शादी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार योगी का दौरा 3 दिवसीय रहेगा। वह 8 फरवरी को वापस लखनऊ लौटेंगे।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम योगी उत्तराखंड के 3 दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं। CM योगी के आज शाम 5 बजे तक अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंच सकते हैं। रात्रि विश्राम के बाद 6 फरवरी को वह 2 बजे दोपहर यमकेश्वर ब्लॉक के बनास तल्ला गांव जाएंगे। उसके बाद पौड़ी के बिथयानी गांव में माया योगी गुरु गोरखनाथ डिग्री कॉलेज में किसान मेले में भाग लेंगे।

शुक्रवार 7 फरवरी को CM योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक घर में भतीजे की शादी में शामिल होने से पहले विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई है। 8 फरवरी की शाम को सीएम योगी वापस लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

योगी के दौरे के तहत सुरक्षा व्यवस्थाओं की पड़ताल की जा रही है। उत्तराखंड के भी कई बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है। सीएम के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के लिए कांडी स्थित लोनिवि के हेलीपैड को तैयार किया जा रहा है।

By admin