• Fri. Dec 27th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

अजमेर उर्स में ख्वाजा के दरबार पर पहुंचने वालों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने स्पेशल ट्रनों की दी बड़ी सौगात – ajmer urs 2024-25 special train details time and schedule a to z information

Byadmin

Dec 27, 2024


जयपुर/अजमेर: राजस्थान के अजमेर जिले में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह है। हर साल यहां उर्स (मेला) लगता है। जनवरी 2025 में होने वाले 813 वें उर्स में देश और दुनिया के लाखों लोग ख्वाजा साहब की दरगाह पर माथा टेकने आएंगे। यात्रीभार को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है ताकि उर्स में आने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। ये स्पेशल ट्रेनें अलग अलग राज्यों से अजमेर तक आएंगी।

जानिए 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की पूरी डिटेल

1. हैदराबाद-अजमेर-हैदराबाद स्पेशल रेलसेवा (1 ट्रिप) – गाड़ी संख्या 07730, हैदराबाद-अजमेर उर्स मेला स्पेशल हैदराबाद से दिनांक 03.01.25 (शुक्रवार) को 16.00 बजे (शाम 4 बजे) रवाना होकर रविवार को 06.15 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07731, अजमेर-हैदराबाद उर्स मेला स्पेशल अजमेर से दिनांक 08.01.25 (बुधवार) को 20.00 बजे (रात्रि 8 बजे) रवाना होकर शुक्रवार को सुबह 7.45 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। ये दोनों ट्रेनें सिकंदराबाद, मल्काजगिरी, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, धर्माबाद, मुखेड, नांदेड, पूर्णा, वसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, बुरहानपुर, खंडवा, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर और नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेल सेवा में 2 सेकंड एसी, 20 द्वितीय श्रेणी शयनयान और गार्ड डिब्बों सहित कुल 24 डिब्बे होगे।

2. काचीगुडा-अजमेर-काचीगुड़ा स्पेशल रेलसेवा (1 ट्रिप) – गाड़ी संख्या 07732, काचीगुडा-अजमेर उर्स मेला स्पेशल काचीगुडा से दिनांक 03.01.25 (शुक्रवार) को 23.00 बजे (रात्रि 11 बजे) रवाना होकर रविवार को 14.30 बजे (दोपहर 2:30 बजे) अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07733, अजमेर-काचीगुडा उर्स मेला स्पेशल अजमेर से दिनांक 08.01.25 (बुधवार) को 19.05 बजे (शाम 7:05 बजे) रवाना गुरुवार को सुबह 10.00 बजे काचीगुडा पहुंचेगी। ये स्पेशल ट्रेनें मल्काजगिरी, बोलारम , मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर , धर्माबाद, उमरी, मुखेड, नांदेड, पूर्णा, वसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, बुरहानपुर, खंडवा, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर और नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेल सेवा में 17 थर्ड एसी और 2 पावर कार डिब्बों सहित कुल 19 डिब्बे होंगे।

3. तिरुपति-मदार (अजमेर)-तिरुपति स्पेशल रेलसेवा (1 ट्रिप) – गाड़ी संख्या 07119, तिरुपति-मदार (अजमेर) उर्स मेला स्पेशल तिरुपति से दिनांक 2.01.25 (गुरुवार) को सुबह 07.00 बजे रवाना होकर शनिवार को सुबह 5.15 बजे मदार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07120, मदार (अजमेर)- तिरूपति उर्स मेला स्पेशल मदार से दिनांक 09.01.25 (गुरुवार) को सुबह 4.00 बजे रवाना शुक्रवार को 23.00 बजे (रात्रि 11 बजे) तिरुपति पहुंचेगी। मार्ग में यह रेलसेवा रेणिगुंटा, कड़प्पा, यर्रगुंटला, ताडिपत्रि, गुत्ती, डोन, कर्नुल सिटी, गदवाल , महबूबनगर, शादनगर, काचीगुडा, चर्लपल्ली, काजीपेट, पेद्दपल्ली, मंचियाल, बेल्लमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, वल्लारशाह, चन्द्रपुर, सेवाग्राम , नागपुर , अमला , भोपाल, उज्जैन, रतलाम , मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवा़ा, विजयनगर, नसीराबाद और अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 1 सैकंड एसी, 8 थर्ड एसी, 9 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी, 1 गार्ड और 1 पॉवर कार डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

4. तिरुपति-अजमेर-तिरुपति स्पेशल रेलसेवा (1 ट्रिप) – गाड़ी संख्या 07734, तिरुपति-अजमेर उर्स मेला स्पेशल तिरूपति से दिनांक 03.01.25 (शुक्रवार) को सुबह 10.25 बजे रवाना होकर रविवार को रात्रि 2.00 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्य 07735, अजमेर- तिरूपति उर्स मेला स्पेशल अजमेर से दिनांक 10.01.25 (शुक्रवार) को 23.20 (रात्रि 11:20 बजे) बजे रवाना रविवार को 16.15 बजे (शाम 4:15 बजे) तिरुपति पहुंचेगी। मार्ग में यह रेल सेवा रेणिगुंटा, गुडुर, नेल्लोर, अंगुल, चीराला, बालटाल, तेनाली, विजयवाड़ा, खम्मम, महबूबाबाद, वारंगल, मंचिर्याल, सिरपुर कागजनगर, बल्लारशाह, चंद्रपुर, सेवाग्राम, नागपुर, आमला, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर और नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेल सेवा में 6 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनॉमी, 6 द्वितीय शयनयान, 3 साधारण श्रेणी, 1 गार्ड और 1 पावर कार डिब्बों सहित कुल 19 डिब्बे होंगे।

5. नांदेड-अजमेर-नांदेड स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप) – गाड़ी संख्या 07187, नांदेड- अजमेर उर्स मेला स्पेशल नान्देड से दिनांक 2.01.25 (गुरुवार) को 5:45 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 15:15 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07188, अजमेर – नान्देड उर्स मेला स्पेशल अजमेर से दिनांक 9.01.25 (गुरुवार) को 23.20 बजे (रात्रि 11:20 बजे) रवाना होकर शनिवार को 6:45 बजे नांदेड पहुंचेगी। मार्ग में यह रेल सेवा पुर्णा, परभणी ,सेलु ,परतुर ,जालना ,औरंगाबाद, रोटेगाव ,मनमाड , जलगांव, भुसावल, खंडवा, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर और नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेल सेवा में 4 थर्ड एसी, 14 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 24 डिब्बे होंगे।

By admin