• Thu. Feb 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अजय राज शर्मा: यूपी कैडर का वो अधिकारी जिसे लाल कृष्ण आडवाणी ने दिल्ली पुलिस का आयुक्त चुना

Byadmin

Feb 13, 2025


दिल्ली पुलिस के पूर्व आयुक्त अजय राज शर्मा

इमेज स्रोत, @BSF_India

दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्नर अजय राज शर्मा का लंबी बीमारी के बाद सोमवार, 10 फ़रवरी की रात निधन हो गया. 81 वर्ष के अजय राज शर्मा नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती थे.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक उनके परिवार के एक करीबी ने बताया कि अजय राज शर्मा फेफड़ों में संक्रमण से पीड़ित थे. उन्हें दो हफ्ते पहले नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. अजय राज शर्मा के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं.

अजय राज शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए, बीएसएफ ने एक्स पर पोस्ट किया, “डीजी बीएसएफ और सभी रैंक श्री अजय राज शर्मा, आईपीएस, पूर्व डीजी बीएसएफ (2002-2004) के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हैं. उनका दूरदर्शी नेतृत्व और विरासत हमें प्रेरित करती रहती है. प्रहरी परिवार उनके परिवार के साथ है.”

लाल लाइन

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin