• Tue. Oct 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अज़रबैजान में पवित्र मुस्लिम स्थलों के पास कसीनो क्यों बनाया जा रहा है?

Byadmin

Oct 21, 2025


अज़रबैजान

इमेज स्रोत, Getty Images, Seabreeze.az, TASS, BBC

इमेज कैप्शन, अज़रबैजानी-रूसी व्यवसायी अमीन अगालारोफ़

मुस्लिम बहुल देश अज़रबैजान का पहला कसीनो देश के सबसे रूढ़िवादी इलाक़े नारदारान के पास बनाया जाएगा.

कई वर्षों से इस इलाक़े का राजधानी बाकू से मतभेद रहा है लेकिन यहीं अज़रबैजान और रूसी व्यापारी अमीन अगालारोफ़ का एक पर्यटक रिज़ॉर्ट भी है.

यह पर्यटक स्थल कैस्पियन सागर में है जो दरअसल इंसानों का बनाया हुआ एक द्वीप है. यहां क्रूज़लाइनर, स्विमिंग पूल, बाग़ और सड़कें भी हैं.

यहां पर एक 11 मंज़िला इमारत बनाई जा रही है. इसके बिल्डर इसे ‘आर्किटेक्चरल मास्टरपीस’ कहते हैं. अभी यहां बन रहे सबसे छोटे अपार्टमेंट की क़ीमत भी पांच लाख डॉलर से शुरू होती है.



By admin