• Wed. Jan 28th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

अजित पवारः आख़िरी पलों में पायलट और एटीसी के बीच क्या बात हुई?

Byadmin

Jan 28, 2026


विमान दुर्घटना

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, बुधवार को सुबह क़रीब पौने नौ बजे बारामती में लैंड करते समय विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार को ले जा रहा विमान बुधवार को उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया जब वह पुणे के पास बारामती हवाईअड्डे पर लैंड करने की कोशिश कर रहा था.

पुणे (ग्रामीण) के एसपी संदीप सिंह ने बताया कि ‘विमान आज (बुधवार) सुबह 8.40 बजे लैंडिंग से पहले क्रैश हुआ, इसमें पांच लोग सवार थे.’

बीबीसी मराठी के अनुसार, अजित पवार के साथ जिन अन्य लोगों की मौत हुई उनके नाम हैं- सुमित कपूर, शांभवी पाठक, विदिप जाधव और पिंकी माली.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ‘लैंडिंग के समय कुछ दिक्कत दिखाई दे रही थी और ऐसा लग रहा था कि विमान दुर्घटना का शिकार हो सकता है.’

By admin