• Thu. Jan 29th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

अजित पवार की वो कसक जो शरद पवार के प्रेम पर पड़ी भारी

Byadmin

Jan 29, 2026


अजित पवार

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अजित पवार ने भले ही शरद पवार की आलोचना की थी लेकिन शरद पवार ने कभी भी अजित पावर पर निजी हमला नहीं किया था

अजित पवार साल 2024 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के शिरूर लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को एक चुनावी रैली कर रहे थे.

इस रैली को संबोधित करते हुए अजित पवार ने कहा था, “पवार साहब हमारे लिए देवता हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है. लेकिन हर व्यक्ति का अपना समय होता है. 80 वर्ष की उम्र पार करने के बाद नए लोगों को अवसर दिए जाने चाहिए.”

“मैं भी 60 वर्ष की उम्र पार कर चुका हूँ. क्या हमें मौक़ा मिलना चाहिए या नहीं? अगर मैं उनका बेटा होता तो मुझे मौक़ा दिया गया होता. चूंकि मैं उनका बेटा नहीं हूँ इसलिए मौक़ा नहीं मिला.”

अजित पवार की कसक उस दिन खुलकर बाहर निकल रही थी.

उन्होंने कहा था, ”30 वर्षों से अधिक समय तक मैंने अपने चाचा के दिए गए हर आदेश का बिना सवाल किए पालन किया. चाहे वह सोनिया गांधी की विदेशी नागरिकता के मुद्दे पर कांग्रेस से बाहर निकलना हो, या 2004 में मुख्यमंत्री पद पर एनसीपी का दावा छोड़ना हो, या फिर 2019 में उद्धव ठाकरे की शिव सेना के साथ हाथ मिलाना हो, या बीजेपी के साथ बातचीत करनी हो.”

By admin