• Tue. Jan 13th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

अजीत डोभाल इतिहास से किस प्रतिशोध की बात कर रहे हैं?

Byadmin

Jan 13, 2026


अजित डोभाल

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, अजित डोभाल ने कहा है कि मनोबल बनाए रखने के लिए लीडरशिप ज़रूरी होती है

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने शनिवार को युवा दिवस पर दिए भाषण में भारत के युवाओं से इतिहास का प्रतिशोध लेने का आह्वान किया.

अपने इस भाषण में अजित डोभाल ने कहा था, “इतिहास हमें एक चुनौती देता है. हर युवक के अंदर वो आग होनी चाहिए. प्रतिशोध शब्द अच्छा तो नहीं है लेकिन प्रतिशोध भी अपने आप में भारी शक्ति है. हमें अपने इतिहास का प्रतिशोध लेना है.”

अजित डोभाल के इस बयान को लेकर जहाँ बहस छिड़ गई है, वहीं ये सवाल भी पूछा जा रहा है कि डोभाल भारत के किस इतिहास की बात कर रहे हैं और वो किससे प्रतिशोध लेने का आह्वान कर रहे हैं.

वहीं कुछ विश्लेषकों का यह तर्क भी है कि अजित डोभाल के शब्दों को जिस अर्थ में लिया जा रहा है, उनका मतलब वह नहीं था बल्कि यह कहना चाह रहे थे कि भारत ने इतिहास में जो ग़लतियां की हैं, वे आगे नहीं होनी चाहिए.

इस भाषण पर बहस के बीच अजित डोभाल या सरकार की तरफ़ से कोई सार्वजनिक स्पष्टीकरण नहीं आया है.

By admin