• Wed. Oct 29th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अनवर इब्राहिम: वह मलेशियाई नेता जिन्होंने ‘शांति समझौते’ में ट्रंप की मदद की

Byadmin

Oct 28, 2025


मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मलेशिया के प्रधानमंत्री के सामने इस समय सबसे बड़ी चुनौती ये है कि उनके देश की अर्थव्यवस्था चीन और अमेरिका के बीच न फंसे

“मैं जेल में था, लेकिन आप लगभग वहाँ पहुँच ही गए थे,” मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने कैमरों के सामने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मज़ाक में कहा.

यह एक जोखिमभरा मज़ाक था, लेकिन जल्द ही उन्होंने अपनी बात संभाल ली, क्योंकि ट्रंप इस मज़ाक से ज़्यादा सहज नहीं दिख रहे थे. कहा जा सकता है कि ऐसा मज़ाक केवल एक अनुभवी और हालिया जीत से आत्मविश्वास से भरा एक नेता ही कर सकता है.

उन्होंने अभी-अभी ट्रंप के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत मलेशिया के अमेरिकी निर्यात पर टैरिफ़ 24 फ़ीसदी से घटाकर 19 फ़ीसदी कर दिया गया था.

हालाँकि समझौते से जुड़े कई अन्य विवरण अभी साफ़ नहीं हैं, लेकिन यह भरोसा कि टैरिफ़ आगे नहीं बढ़ेगा. अस्थिरता के माहौल में ये स्वागत भरा कदम है.



By admin