• Sat. May 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अनाया बांगर ने बताया ट्रांस वुमन और क्रिकेटर के तौर पर कौन सी मुश्किलें आईं

Byadmin

May 24, 2025


अनाया बांगर
इमेज कैप्शन, पूर्व क्रिकेटर और कोच संजय बांगर अनाया बांगर के पिता हैं

“नौ से बीस साल की उम्र तक, मेरे अंदर इस बात को लेकर एक शर्म और झिझक थी. मैंने अपनी मेल बॉडी में ही जीने की कोशिश की. इस पूरी कोशिश के दौरान मुझे आंतरिक तौर पर कभी संतुष्टि नहीं मिली.”

ये कहना है अनाया बांगर का, जो कुछ साल पहले आर्यन बांगर थीं और भारत में अलग-अलग लेवल पर जूनियर क्रिकेट खेल रही थीं. अनाया के पिता पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कोच संजय बांगर हैं.

अनाया की हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी अब भी जारी है.

हाल ही में कुछ क्रिकेटरों पर गंभीर आरोप लगाने के बाद उनका इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुआ था.

By admin