• Tue. Aug 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अनिल अंबानी की किस मामले में ईडी के सामने हुई पेशी

Byadmin

Aug 5, 2025


अनिल अंबानी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अनिल अंबानी समूह की कुछ कंपनियां दिवालिया प्रक्रिया से गुज़र रही हैं

अनिल अंबानी कभी एक ट्रिलियन रुपये के व्यापार साम्राज्य के मालिक थे. आज, उनके समूह पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की जांच चल रही है, 35 से अधिक स्थानों पर छापेमारी हो चुकी है और बड़ी रकम जांच के दायरे में है.

अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को अपने दिल्ली स्थित मुख्यालय तलब किया. आरोप है कि अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनियों ने हज़ारों करोड़ रुपये के कथित बैंक लोन को शेल कंपनियों के ज़रिये ट्रांसफर किया.

ईडी प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट यानी पीएमएलए के तहत अनिल अंबानी का बयान रिकॉर्ड करेगा.

अनिल अंबानी ग्रुप ने फंड्स में अनियमितता के सभी आरोपों से इनकार किया है. एक बयान में कहा गया है कि कंपनी और इसके अधिकारी जांच एजेंसी के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं.

By admin