हत्या के आरोपी को जांघ में लगी गोली
रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि अनिल टाइगर की हत्या के आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे जांघ में गोली लगी है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी की पहचान होने के बाद पुलिस की टीमें उसका पीछा करने लगी। पुलिस टीम को देखते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे गोली मारी और गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि मामले में जांच अभी जारी है।
रांची के पुंदाग इलाके का रहने वाला है आरोपी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घायल अपराधी की पहचान रोहित वर्मा के रूप में की गई है। वो रांची के पुंदाग इलाके का रहने वाला है। यह भी जानकारी मिली है कि लोहरदगा में हुए सुभाष जायसवाल हत्याकांड को लेकर अनिल टाइगर की हत्या की गई है। पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी ने कई खुलासे किए गए है। पुलिस की टीम लगातार उससे पूछताछ कर रही है, ताकि वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके। पहले यह आशंका जताई जा रही थी कि जमीन विवाद की वजह से अनिल टाइगर की हत्या की गई है,लेकिन पूछताछ में कुछ दूसरा ही मामला सामने आ रहा है।
सीएम आवास के 2 किमी के दायरे में हुई घटना-बीजेपी
अनिल टाइगर की हत्या पर भाजपा विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि यह राज्य सरकार के लिए बेहद शर्मनाक बात है। यह घटना मुख्यमंत्री आवास के 2 किलोमीटर के दायरे में हुई है। उन्होंने कहा- ‘अपराधियों ने राज्य सरकार को चुनौती दी है। वो बहुत अच्छे इंसान थे और इस क्षति से मैं बेहद आहत हूं। मैं राज्य सरकार से इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं।’
हत्या के विरोध में सड़क जाम, 27 को रांची बंद
दूसरी तरफ अनिल टाइगर की हत्या से आक्रोशित लोगों ने रांची के कांके और बूटी मोड़ में सड़क पर टायर जलाकर उसे पूरी तरह से जाम कर दिया गया। स्थानीय लोग आरोपी को भीड़ के हवाले कर देने की मांग कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने किसी तरह से अपराधी को भीड़ से बाहर निकाला। कांके क्षेत्र में भी तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थानीय लोग सड़क पर टायर जलाकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं आजसू पार्टी ने गुरुवार 27 मार्च को रांची बंद बुलाया है। बीजेपी और जेडीयू ने भी बंद का समर्थन किया है।
बीजेपी नेताओं ने निकाला आक्रोश मार्च
अनिल टाइगर की हत्या के खिलाफ बुधवार देर शाम भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं ने रांची में आक्रोश मार्च निकाला। इस मार्च में भाजपा विधायक सीपी सिंह और नवीन जायसवाल समेत अन्य नेता शामिल हुए।
हत्यारे जल्द ही पकड़े जाएंगे-डीजीपी
झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता ने कहा-‘घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं अनिल टाइगर को व्यक्तिगत रूप से जानता था और मैं आश्वासन देता हूं कि हत्यारे जल्द ही पकड़े जाएंगे।’
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मृतक के परिवार से मिलने के लिए रिम्स अस्पताल का दौरा किया, जहां अनिल टाइगर को ले जाया गया था। मरांडी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा-‘‘भाजपा रांची ग्रामीण इकाई के जिला महासचिव और पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर जी को अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने की खबर से स्तब्ध हूं। अपराधी बेखौफ होकर जनप्रतिनिधियों पर हमला कर रहे हैं। राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है, जहां न तो जनप्रतिनिधि सुरक्षित हैं और न ही आम नागरिक।’ हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए उन्होंने कहा-‘इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।’
बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया
पुलिस के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार अपराधी रांची के कांके चौक पर पहुंचे और उन्होंने वहां मौजूद नेता की हत्या कर दी। मृतक की पहचान विपक्षी भाजपा के रांची ग्रामीण इकाई के जिला महासचिव अनिल टाइगर के रूप में हुई है।