• Wed. Apr 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अनुज चौधरी: संभल के सीओ ने होली के बाद अब ईद के लिए हुई अमन कमेटी की बैठक में दिया बयान

Byadmin

Mar 27, 2025


संभल के सीओ अनुज चौधरी

इमेज स्रोत, wrestleranuj/Instagram

इमेज कैप्शन, संभल के सीओ अनुज चौधरी (फ़ाइल फ़ोटो)

उत्तर प्रदेश में संभल के सीओ (सर्किल ऑफिसर) ने होली के बाद अब ईद को लेकर बयान दिया है.

अनुज चौधरी ने कहा है कि अगर कोई ईद की सेवइयां खिलाना चाहता है तो उसे गुझिया भी खानी पड़ेगी.

उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को (हिंदू-मुस्लिम) एक दूसरे की चीज़ खानी चाहिए लेकिन गड़बड़ तब होती है जब एक पक्ष खाना चाहता है लेकिन दूसरा इसके लिए तैयार नहीं होता है.

इससे पहले इसी महीने उन्होंने ‘होली से पहले कहा था कि अगर होली के रंग से किसी का धर्म भ्रष्ट होता है तो वो घर से न निकले. रंग लग जाने से कोई छोटा-बड़ा नहीं होता.’

By admin