तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने शनिवार को आरोप लगाया कि पुलिस की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद अभिनेता अल्लू अर्जुन थियेटर में गए थे जहां चार दिसंबर को पुष्पा-2 फिल्म दिखाई गई थी। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भगदड़ में महिला की मौत के बाद भी अभिनेता सिनेमा हाल से नहीं गए। वहीं अल्लू अर्जुन बोले मेरे बारे में बहुत सारी गलत बातें फैलाई जा रही हैं।
पीटीआई, हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने शनिवार को आरोप लगाया कि पुलिस की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद अभिनेता अल्लू अर्जुन थियेटर में गए थे जहां चार दिसंबर को ‘पुष्पा-2’ फिल्म दिखाई गई थी।
विधानसभा में इस मुद्दे को उठाए जाने पर मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भगदड़ में महिला की मौत के बाद भी अभिनेता सिनेमा हाल से नहीं गए, जिसके बाद पुलिस को उन्हें जबरन बाहर निकालना पड़ा।
भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई
उन्होंने कहा, थियेटर में प्रवेश करने और बाहर निकलने से पहले, अल्लू अर्जुन ने भीड़ की ओर हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इस कारण उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों प्रशंसक में होड़ लग गई। अभिनेता के निजी सुरक्षाकर्मियों ने प्रशंसकों को किनारे कर दिया, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।
अल्लू अर्जुन ने मुख्यमंत्री के आरोपों को कि खारिज
अल्लू अर्जुन ने मुख्यमंत्री के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, मेरे बारे में बहुत सारी गलत बातें फैलाई जा रही हैं। ये गलत आरोप हैं। यह अपमानजनक है और चरित्र हनन है। महिला की मौत को दुर्घटना बताते हुए उन्होंने कहा कि वह किसी को दोष नहीं दे रहे हैं क्योंकि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।
गलत चीजें फैलाईं, मेरे चरित्र की हत्या- अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 दिन ब दिन कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड सेट कर रही है। फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की रिलीज से पहले 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में एक प्रीमियर रखा गया था जहां फैंस को सरप्राइज देने के लिए खुद अल्लू अर्जुन सिनेमाघर पहुंचे हुए थे। इस दौरान एक्टर को देख फैंस एक्साइटेड हो गए और उन्हें कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।
एक महिला की हो गई थी मौत
इस दौरान भगदड़ मच जाने से रेवती नाम की एक महिला की मौत हो गई जिसकी वजह से अल्लू अर्जुन पर शिकायत दर्ज हुई और उनकी गिरफ्तारी भी की गई। हालांकि सुनवाई के बाद एक्टर को उसी दिन अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसके वावजूद उन्हें एक दिन जेल में बिताना पड़ा। महिला का बेटा फिलहाल अभी अस्पताल में है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। अल्लू अर्जुन इस मामले पर पहले भी माफी मांग चुके हैं।
यह भी पढ़ें- गलत चीजें फैलाईं, मेरे चरित्र की हत्या; Allu Arjun ने संध्या थिएटर वाले मामले पर फिर जारी किया बयान
यह भी पढ़ें- गलत चीजें फैलाईं, मेरे चरित्र की हत्या; Allu Arjun ने संध्या थिएटर वाले मामले पर फिर जारी किया बयान
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप