• Sun. Dec 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अनुराग द्विवेदी: साइकिल से सुपरकार तक का सफ़र तय करने वाले यूट्यूबर पर ईडी का छापा क्यों

Byadmin

Dec 21, 2025


अनुराग द्विवेदी

इमेज स्रोत, X/@AnuragxCricket

इमेज कैप्शन, एक पॉडकास्ट में अनुराग ने बताया था कि वह कभी टाटा मैजिक से स्कूल जाया करते थे

उत्तर प्रदेश के यूट्यूबर और ख़ुद को फैंटेसी क्रिकेट एक्सपर्ट बताने वाले अनुराग द्विवेदी की तेज़ी से बदली ज़िंदगी अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के दायरे में है.

17 दिसंबर को ईडी ने उन्नाव ज़िले के नवाबगंज स्थित उनके आवास पर छापेमारी की.

इस कार्रवाई के दौरान ईडी ने करोड़ों रुपये की लग्ज़री कारें ज़ब्त की हैं.

ईडी ने शुक्रवार शाम को एक्स पर एक पोस्ट में यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अनुराग द्विवेदी के लखनऊ, उन्नाव और दिल्ली के 10 ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी है.

ईडी के मुताबिक़ उसकी जाँच में पता चला है कि अनुराग द्विवेदी ने ग़ैर-क़ानूनी ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म को प्रोमोट करने में सक्रिय भूमिका निभाई.

By admin