• Mon. Feb 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अनुष्का शर्मा ने यूं लुटाया विराट कोहली पर प्यार, पति के लिए किया लबी डबी पोस्ट, आप भी हो जाएंगे भावुक – anushka sharma made cute post after virat kohli century in champions trophy

Byadmin

Feb 24, 2025


दुबई: पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने 6 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने लगभग सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। टीम इंडिया की जीत में धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का अहम योगदान रहा। विराट कोहली ने 111 गेंद में नाबाद 100 रनों की पारी खेली। कोहली की इस शानदार पारी के बाद उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने उनके लिए सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर किया।

अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के शतक और टीम इंडिया की जीत के बाद एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की। इस स्टोरी में उन्होंने विराट कोहली की तस्वीर के साथ दिल का इमोजी लगाया है। इस तरह पति के इस दमदार शतकीय पारी के लिए अनुष्का ने लबी डबी पोस्ट कर दिल जीत लिया है।

शतक के साथ विराट ने बनाया गजब रिकॉर्ड

पाकिस्तान के खिलाफ इस शतकीय पारी के साथ ही विराट कोहली ने कुछ शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। विराट कोहली ने वनडे में 14 हजार रन के आंकड़े को पार कर लिया। वनडे फॉर्मेट में ऐसा करने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद वह दूसरे और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। 14 हजार वनडे रन बनाने के मामले में विराट और सचिन के साथ श्रीलंका के कुमार संगाकारा भी लिस्ट भी शामिल हैं। इसके अलावा विराट ने आईसीसी इवेंट ने सचिन तेंदुलकर के 23 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने की भी बराबरी कर ली है।

वहीं मैच की बात करें तो भारत के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, लेकिन रिजावन और सउद शकील ने जैसे-तैसे टीम के स्कोर को 241 रन तक पहुंचाने में मदद की। इसके जवाब में टीम इंडिया ने विराट कोहली के शतक के साथ श्रेयय अय्यर की फिफ्टी की बदौलत 42.3 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर मैच को जीत लिया।

By admin