डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मशहूर संगीतकार और गायक अनु मलिक ने CISF हेडक्वार्टर में जवानों के साथ मुलाकात की। इस दौरान सीआईएसएफ ब्रास बैंड ने एक शानदार प्रस्तुति दी। जिसमें लगभग 50 महिला और पुरुष जवानों ने मिलकर परफॉर्म किया।
सीआईएसएफ ब्रास बैंड ने ट्रम्पेट, मेलोफोन, कॉर्नेट, टुबा, सैक्सोफोन और ड्रम जैसे लगभग दस म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट का इस्तेमाल करके अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया। इस प्रस्तुति का मुख्य आकर्षण फिल्म बॉर्डर का ‘संदेश आते हैं’, गीत का प्रदर्शन था, जिसे खुद अनु मलिक ने संगीतबद्ध किया था।

CISF जवानों ने दी प्रस्तुति
अनु मलिक में पहले तो जवानों के प्रस्तुति की जमकर तारीफ की और फिर CISF जवानों के साथ अपने अनुभव को साझा करते हुए इसे शानदार बताया। उन्होंने कहा कि आजकल इस तरह के लाइव बैंड प्रदर्शन बहुत कम देखने को मिलते हैं। ये ऐसे कला रूप हैं जहां असली संगीत की प्रामाणिकता और आत्मा जीवंत थी।

अनु मलिक से साझा कीं संगीत की बारीकियां
उन्होंने संगीत के बारीक और जटिल पहलुओं के बारे में भी बहुमूल्य जानकारी साझा की, जिससे यह बातचीत, खासकर CISF बैंड टीम के लिए, वास्तव में एक समृद्ध और जीवन में एक बार मिलने वाला सीखने का अवसर बन गई।

अनु मलिक ने बैंड के सदस्यों की तारीफ की
यहां यह बताना जरूरी है कि CISF महिला बैंड, जिसे हाल ही में 2023 में बनाया गया था, इसने 26वीं अखिल भारतीय पुलिस बैंड प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर एक अलग पहचान हासिल की है। अनु मलिक ने महिला बैंड सदस्यों को उनकी उत्कृष्टता और तेजी से आगे बढ़ने के लिए बधाई दी, और उनकी उपलब्धि को वास्तव में सराहनीय बताया।

इस कार्यक्रम में CISF के वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न CISF यूनिट के जवान शामिल हुए। दर्शकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया, जिससे उन्हें ड्यूटी की कठिनाइयों और तनाव से कुछ समय के लिए आराम मिला।