शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ नाम
इस ‘डक’ के साथ, आईपीएल में उनके 19 डक हो गए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम 18 डक हैं। मैक्सवेल का यह 460वां टी20 मैच था। इसमें वे 35 बार बिना रन बनाए आउट हुए हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार डक होने वाले बल्लेबाजों में वे चौथे नंबर पर हैं। मैक्सवेल के लिए आईपीएल 2024 का सीजन भी अच्छा नहीं रहा था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए उन्होंने 10 मैचों में सिर्फ 52 रन बनाए थे।
पहले नंबर पर मैक्सवेल
आईपीएल में सबसे ज्यादा डक की बात करें तो, अब मैक्सवेल 19 डक के साथ पहले नंबर पर हैं। रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक 18 डक के साथ दूसरे नंबर पर हैं। पीयूष चावला और सुनील नरेन 16 डक के साथ तीसरे नंबर पर हैं। राशिद खान और मनदीप सिंह 15 डक के साथ चौथे नंबर पर हैं। मनीष पांडे और अंबाती रायडू 14 डक के साथ पांचवें नंबर पर हैं।
मैक्सवेल के पहली गेंद पर आउट होने से पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा। दर्शक उम्मीद कर रहे थे कि मैक्सवेल इस बार अच्छा प्रदर्शन करेंगे। लेकिन, वे पहली ही गेंद पर आउट हो गए।