सुप्रीम कोर्ट के 25 न्यायाधीश विशाखापत्तनम घूमने जाएंगे। उनके साथ परिवार के लोग भी होंगे। खास बात यह है कि न्यायाधीशों की यह यात्रा सरकारी नहीं बल्कि निजी खर्च पर होगी। 10 जनवरी को सभी न्यायाधीश आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम पहुंचेंगे। यहां दो दिनों तक पर्यटन का आनंद उठाएंगे। इस दौरान न्यायपालिका से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर मंथन भी करेंगे।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भारत के प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना सहित सुप्रीम कोर्ट के 25 न्यायाधीश आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम जा रहे हैं। सर्वोच्च न्यायालय में कुल 32 न्यायाधीश इस वक्त कार्यरत हैं जिसमें से 25 न्यायाधीश 10 जनवरी को विशाखापत्तनम पहुंचेंगे।
वहां पर ये न्यायाधीश दो दिनों तक रहेंगे जिसमें न्यायपालिका से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चिंतन होगा। साथ ही परिवार के साथ विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर पर्यटन का भी आनंद उठाएंगे। इस दौरान कई बैठकों में न्यायाधीश हिस्सा लेंगे। साथ ही वहां फुल कोर्ट मीटिंग भी होगी।
अपने खर्च पर जाएंगे सभी न्यायाधीश
इस यात्रा की सबसे बड़ी खासियत यह है कि न्यायाधीश सरकारी खर्च पर नहीं जाएंगे। सभी न्यायाधीश अपने खर्च पर जाएंगे। कुछ न्यायाधीश इसके लिए एलटीसी ले सकते हैं लेकिन कुछ न्यायाधीश एलटीसी भी नहीं ले रहें हैं। वे अपने खर्च पर जा रहे हैं।
वैसे तो इससे पहले भी कुछ मौकों पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश वार्षिक महोत्सव के तौर पर एक साथ समूह में जा चुके हैं लेकिन यह पहली बार होगा जबकि एक साथ सुप्रीम कोर्ट के इतने न्यायाधीश कहीं जा रहे हैं और वह भी सरकारी खर्च पर नहीं बल्कि अपने एलटीसी पर या अपने स्वयं के खर्च पर जाएंगे और अपने परिवार को भी साथ ले जाएंगे।
सुप्रीम कोर्ट में 11 से 14 जनवरी तक छुट्टी
सूत्र बताते हैं कि न्यायाधीश 11 व 12 जनवरी को वहां ना सिर्फ न्यायपालिका से जुड़े मुद्दों पर चिंतन और विचार-विमर्श करेगे, विभिन्न बैठकों में भाग लेंगे बल्कि पर्यटन स्थलों पर भी जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट में 11 से लेकर 14 जनवरी तक छुट्टी है। 11 और 12 जनवरी को शनिवार और रविवार है जबकि 13 और 14 जनवरी को कोर्ट बंद है।
13 जनवरी तक लौट सकते दिल्ली
यह भी पढ़ें: ‘लड़की! अब तुम कनाडा की गवर्नर नहीं हो’, एलन मस्क ने जस्टिन ट्रूडो पर अब ये क्या कह दिया? ट्रंप के तेवर भी तीखे
यह भी पढ़ें: भूकंप के 500 से अधिक झटके, 126 की मौत के बाद जमा देने वाली ठंड में टेंटों में रह रहे पीड़ित
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप