रोहित ने की थी वैभव की तारीफ
वैभव सूर्यवंशी ने जब गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंद में शतकीय पारी खेली थी तो खुद हिटमैन रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर उनके लिए स्टोरी शेयर की थी। वैभव की बैटिंग को देख रोहित शर्मा भी मंत्रमुग्ध थे। यही कारण है कि वह वैभव की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए। बता दें कि वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में शतक लगाने वाले ना सिर्फ सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने हैं, बल्कि उनके नाम इस लीग में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज का टैग भी मिल गया है। सबसे तेज शतक के मामले में वैभव से आगे सिर्फ वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 30 गेंद में सेंचुरी लगाई थी।
प्लेऑफ की रेस से बाहर राजस्थान रॉयल्स
वहीं इस मुकाबले की बात करें तो टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 217 रन का स्कोर खड़ा किया था। मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने दमदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं इसके जवाब में राजस्थान की पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई थी। राजस्थान की पूरी टीम 16.1 ओवर में 117 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस हार के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की प्लेऑफ से बाहर हो गई है।