• Fri. May 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अपने हीरो से मिलकर ऐसा था वैभव सूर्यवंशी का रिएक्शन, मैच के बाद रोहित शर्मा को निहारते रहे! – vaibhav suryavanshi met rohit sharma after match this reaction of rajasthan player

Byadmin

May 2, 2025


जयपुर: गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 35 गेंद में सेंचुरी लगाने वाले वैभव सूर्यवंशी मुंबई इंडियंस के खिलाफ फेल रहे। वैभव सूर्यवंशी मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वैभव को दीपक चाहर ने चतुराई से अपनी जल में फंसाया और पहले ही ओवर में मुंबई के लिए सफलता हासिल कर ली। शून्य पर आउट होने के बाद वैभव काफी निराश थे, क्योंकि टीम को उनसे काफी उम्मीदें थी, लेकिन वह उस पर खड़े नहीं उतर पाए।हालांकि, मैच के बाद उनकी निराशा उस समय खुशी में बदल गई जब वह भारत के दिग्गज रोहित शर्मा से मिले। इस दौरान वैभव सूर्यवंशी का जो रिएक्शन था वह देखने लायक था। वैभव सूर्यवंशी के लिए रोहित शर्मा किसी हीरो से कम नहीं हैं। ऐसे में जब वैभव मैच के बाद उनसे मिले तो वह उन्हें निहारते रहे। सोशल मीडिया पर वैभव और रोहित की कई तस्वीरें वायरल हो रही है।

रोहित ने की थी वैभव की तारीफ
वैभव सूर्यवंशी ने जब गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंद में शतकीय पारी खेली थी तो खुद हिटमैन रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर उनके लिए स्टोरी शेयर की थी। वैभव की बैटिंग को देख रोहित शर्मा भी मंत्रमुग्ध थे। यही कारण है कि वह वैभव की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए। बता दें कि वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में शतक लगाने वाले ना सिर्फ सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने हैं, बल्कि उनके नाम इस लीग में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज का टैग भी मिल गया है। सबसे तेज शतक के मामले में वैभव से आगे सिर्फ वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 30 गेंद में सेंचुरी लगाई थी।

प्लेऑफ की रेस से बाहर राजस्थान रॉयल्स
वहीं इस मुकाबले की बात करें तो टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 217 रन का स्कोर खड़ा किया था। मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने दमदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं इसके जवाब में राजस्थान की पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई थी। राजस्थान की पूरी टीम 16.1 ओवर में 117 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस हार के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की प्लेऑफ से बाहर हो गई है।

By admin