• Sun. Oct 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव की वजह क्या मुत्तक़ी का भारत आना है?

Byadmin

Oct 12, 2025


शहबाज़ शरीफ़

इमेज स्रोत, Andrew Harnik/Getty

इमेज कैप्शन, काबुल पर हमले के टाइमिंग पर भी सवाल उठ रहे हैं (फ़ाइल फ़ोटो)

अफ़ग़ानिस्तान के सीमाई प्रांत में पाकिस्तान की ओर से हुए हवाई हमले के बाद तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसके सैन्य बलों ने शनिवार रात ‘जवाबी कार्रवाई’ की है.

तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तान दोबारा अफ़ग़ानिस्तान की हवाई सीमा का उल्लंघन करता है तो ‘दृढ़तापूर्वक जवाब’ दिया जाएगा.

पाकिस्तान की ओर से इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने दोनों देशों के सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से कहा कि शनिवार रात सीमा पर कई स्थानों पर झड़पें हुई हैं. पाकिस्तान में सैन्य सूत्रों ने बीबीसी उर्दू से भी इन झड़पों की पुष्टि की.

अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव की वजह से क्षेत्र में अशांति और अस्थिरता को लेकर जानकार चिंता ज़ाहिर कर रहे हैं. जानकारों का कहना है कि इस तनाव को बड़े संघर्ष में तब्दील होने से पहले ‘प्रभावशाली देशों को पाकिस्तान पर दबाव’ बनाने की ज़रूरत है.



By admin