• Sat. Oct 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच संघर्ष में टीटीपी की क्या भूमिका है?

Byadmin

Oct 25, 2025


टीटीपी कमांडर हकीमुल्लाह महसूद

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, साल 2008 में गोलियां चलाने का अभ्यास करते टीटीपी कमांडर हकीमुल्लाह महसूद

अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के रिश्तों में आजकल तनाव दिख रहा है.

पाकिस्तानी तालिबान के सुरक्षित ठिकानों पर पाकिस्तानी सेना का हमला और बदले में पाकिस्तान पर जवाबी हमला दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट की अहम वजह बन गया है.

पाकिस्तान की सेना ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (पाकिस्तानी तालिबानी) पर कार्रवाई के लिए अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल पर हवाई हमला किया था.

पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि वे चाहते हैं कि काबुल में तालिबान सरकार “सशस्त्र समूहों, ख़ास कर पाकिस्तानी तालिबान की गतिविधियों को रोके. पाकिस्तान का कहना है कि ये लोग अफ़ग़ानिस्तान की जमीन से सीमा पार पाकिस्तानी ठिकानों पर हमले करते हैं.



By admin