• Sun. Nov 17th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

अफ़ग़ानिस्तान: तालिबान प्रमुख ने हथियार भंडार का नियंत्रण अपने हाथ में क्यों ले लिया

Byadmin

Nov 17, 2024


काबुल में निकली एक रैली में एक पोस्टर में सुप्रीम लीडर हिब्तुल्लाह अख़ुंदज़ादा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, तालिबान के सुप्रीम लीडर हिब्तुल्लाह अख़ुंदज़ादा ने सुरक्षा मामलों से जुड़े प्रमुखों के अधिकारों में कटौती कर दी है.

अफ़ग़ान तालिबान के सुप्रीम लीडर हिब्तुल्लाह अख़ुंदज़ादा का एक आदेश चर्चा में है. इसके तहत उन्होंने देश के सैन्य संसाधन और हथियारों का नियंत्रण अपने पास ले लिया है.

उनके इस फ़ैसले के मुताबिक़ अब से सुरक्षा बलों को हथियार उपलब्ध करवाने के लिए आदेश जारी करने का अधिकार केवल तालिबान प्रमुख के पास होगा.

इस क़दम को अप्रत्यक्ष तौर पर तालिबान प्रमुख द्वारा सुरक्षा मंत्रालयों और सुरक्षा संस्थानों के प्रमुखों के अधिकार में कटौती करने के तौर पर देखा जा रहा है.

हालांकि, ताबिलान प्रवक्ता ने कहा कि यह क़दम उठाने का मक़सद हथियार और गोला-बारूद का इस्तेमाल “सही और सुरक्षित ढंग” से किया जाना सुनिश्चित करना है.

By admin