• Fri. Sep 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अफ़ग़ानिस्तान: तालिबान सरकार ने महिलाओं से जुड़ा एक नया फ़रमान जारी किया

Byadmin

Sep 19, 2025


राष्ट्रपति ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति ट्रंप ने सुझाव दिया है कि एफ़सीसी को उन नेटवर्कों के लाइसेंस रद्द कर देने चाहिए जो उनके बारे में नकारात्मक ख़बरें फैलाते हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुझाव दिया है कि कुछ टीवी नेटवर्क्स के लाइसेंस “छीन लिए जाने चाहिए.”

डिज़्नी के स्वामित्व वाले नेटवर्क एबीसी ने बुधवार शाम घोषणा की कि कॉमेडियन को ‘अनिश्चितकाल’ के लिए शो से हटा दिया गया है.

यह क़दम पिछले हफ़्ते कंज़र्वेटिव कार्यकर्ता चार्ली कर्क की हत्या पर जिमी किमेल की टिप्पणी को लेकर हुए विवाद के बाद उठाया गया.

सोमवार को किमेल ने कहा था कि चार्ली कर्क की हत्या मामले में संदिग्ध ‘मागा रिपब्लिकन’ है, जबकि यूटा के अधिकारियों का कहना था कि कथित बंदूकधारी ‘वामपंथी विचारधारा से प्रभावित’ था.

फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (एफ़सीसी) ने उनकी टिप्पणी पर कार्रवाई की चेतावनी दी, जिसके बाद एबीसी ने जिमी किमेल लाइव! का प्रसारण बंद कर दिया.

ट्रंप ने गुरुवार को ब्रिटेन के दौरे से लौटते समय एयर फ़ोर्स वन विमान में पत्रकारों से बात की.

इस दौरान उन्होंने कहा, “मैंने कहीं पढ़ा था कि नेटवर्क्स का 97 फ़ीसदी कवरेज मेरे ख़िलाफ़ था, फिर भी मैंने चुनाव जीता और आसानी से जीता, सभी सात स्विंग स्टेट्स जीते.”

ट्रंप ने कहा, “वह मुझे सिर्फ़ नकारात्मक प्रचार देते हैं. मेरा मतलब है, उन्हें एक लाइसेंस मिला हुआ है. मुझे लगता है कि शायद उनका लाइसेंस छीन लिया जाना चाहिए.”

By admin