• Thu. Dec 26th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

अफ़ग़ानिस्तान पर पाकिस्तान के हवाई हमले में 46 लोगों की मौत, तालिबान सरकार ने कहा- मिलेगा जवाब

Byadmin

Dec 26, 2024


अफ़ग़ानिस्तान

इमेज स्रोत, LOCAL DOCTORS

इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी वायुसेना ने अफ़ग़ानिस्तान के पकतीका इलाक़े में कई हमले किए हैं

अफ़ग़ानिस्तान की तालिबान सरकार ने कहा है कि 24 दिसंबर की रात पकतीका के बरमल ज़िले में पाकिस्तानी हवाई हमले में 46 लोग मारे गए हैं. इनमें ज़्यादातर महिलाएं और बच्चे थे.

बरमल ज़िला दक्षिणी वज़ीरिस्तान के वाना और रज़मक इलाक़ों के पास है. तालिबान अधिकारियों के अनुसार हमले में “वज़ीरिस्तान के शरणार्थियों को निशाना बनाया गया है.”

तालिबान के प्रवक्ता ज़बीउल्लाह मुजाहिद ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि पकतीका प्रांत के चार इलाक़ों को निशाना बनाया गया है.

तालिबान सरकार के उप प्रवक्ता हमदुल्ला फ़ितरत ने भी कहा है कि मरने वालों में ज़्यादातर महिलाएं और बच्चे थे.

By admin