• Sun. Apr 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

अफ़ग़ानिस्तान से पांच लाख अमेरिकी हथियार ग़ायब हुए, अल-क़ायदा के हाथों में जाने की आशंका

Byadmin

Apr 6, 2025


ट्रक पर सवार तालिबानी लड़ाके

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, तालिबान ने 2021 में जब अफ़ग़ानिस्तान को फिर से नियंत्रण में लिया तो उन्हें करीब 10 लाख सैन्य हथियार मिले.

अफ़ग़ानिस्तान से पांच लाख हथियार ग़ायब हैं. सूत्रों ने बीबीसी को बताया है कि इन्हें या तो बेच दिया गया है या इनकी तस्करी कर दी गई है.

संयुक्त राष्ट्र का मानना है कि इनमें से कुछ हथियार अल-क़ायदा से जुड़े चरमपंथी संगठनों के हाथ में भी चले गए हैं.

एक पूर्व अफ़गान अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बीबीसी को बताया कि तालिबान ने 2021 में जब अफ़ग़ानिस्तान को फिर से नियंत्रण में लिया तो उन्हें करीब 10 लाख सैन्य हथियार और साजो सामान का जखीरा मिला.

इसमें से ज़्यादातर अमेरिका की वित्तीय मदद से ख़रीदे गए थे. इसमें अमेरिका निर्मित एम4 और एम16 राइफ़लों सहित अफ़ग़ानिस्तान के पुराने हथियार भी शामिल थे.

By admin